करोड़ों की मालकिन सुधा मूर्ति ने अंबानी शादी में पहनी थी ऐसी साड़ी.. अपने बच्चों की शादी में तो इतना सादा था लुक

इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति की पत्नी और लेखिका सुधा मूर्ति की सादगी के किस्से चारों ओर मशहूर हैं। अनंत अंबानी की शादी में पहुंची सुधा जी की फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें उन्होने सालों पुरानी साड़ी पहनी है। देखें सुधा मूर्ति का साड़ी कलेक्शन, क्यों सुधा मूर्ति साड़ी नहीं खरीदती, अक्षता मूर्ति की शादी, नारायण मूर्ति के बेटे की शादी।

अंबानी शादी में सुधा मूर्ति
01 / 05

अंबानी शादी में सुधा मूर्ति

अनंत और राधिका की शादी में अपनी सादगी लिए पहुंची सुधा मूर्ति का बैगनी साड़ी वाला लुक खूब वायरल हो रहा है। बहुत ही खूबसूरत लुक वाली जरी वर्क की बनारसी साड़ी सुधा जी के साड़ी कलेक्शन में सालों से मौजूद है। अंबानी शादी में इतना सिंपल लुक फ्लॉन्ट करने वाली सुधा जी ने अपने बच्चों की शादी में भी बहुत सादे कपड़े पहने थे।और पढ़ें

सालों से नहीं खरीदी साड़ी
02 / 05

सालों से नहीं खरीदी साड़ी

सादगी पसंद सुधा जी ने करोड़ों की मालकिन होने के बावजूद करीब 30 सालों से एक भी साड़ी नहीं खरीदी है। और अक्सर ही वे एक साड़ी को रिपीट करती हैं, जो दर्शाता है कि वे कितनी सिंपल लाइफस्टाइल जीती हैं।

साड़ियों की शौकीन
03 / 05

साड़ियों की शौकीन

सुधा जी को साड़ियों का खूब शौक है, लेकिन उन्होने काशी जाकर अपनी सबसे पसंदीदा चीज की शॉपिंग को त्यागा है। सुधा जी के पास कुछ ही साड़ियां हैं और वे साड़ियों से ज्यादा अब किताबों पर पैसे खर्चती हैं।

बेटी की शादी
04 / 05

बेटी की शादी

बेटी अक्षता की शादी में भी सुधा जी ने बहुत ही ज्यादा सिंपल लुक वाली ब्लश पिंक बनारसी सिल्क की साड़ी को सादे से ब्लाउज के साथ फ्लॉन्ट किया था। दुल्हन की मां की सादगी तस्वीर में साफ है।

बेटे की शादी
05 / 05

बेटे की शादी

वहीं बेटे रोहन की शादी में भी सुधा जी ने काफी सिंपल लेकिन प्यारी साड़ी पहनी थी। गोल्डन ब्लू जरी वाली बनारसी सिल्क साड़ी में सुधा जी काफी खूबसूरत लग रही थीं। दूल्हे की मां की नथ भी एकदम गजब लग रही थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited