नारायण मूर्ति की करोड़पति पत्नी होकर सुधा जी पहनतीं हैं ऐसी ऐसी साड़ियां.. सिंपल है कलेक्शन, ब्लाउज डिजाइन भी इतने सादे

इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति की पत्नी और लेखिका सुधा मूर्ति की सादगी के किस्से काफी मशहूर हैं। करोड़ो की मालकिन होने के बावजूद सुधा जी का रहन-सहन तो पहनावा बहुत ही ज्यादा सिंपल है, यहां तक कि उन्होने 30 बरस से एक भी साड़ी तक नहीं खरीदी है और वे अपनी साड़ियां रिपीट करती हैं। यहां देखें सुधा मूर्ति का साड़ी कलेक्शन, लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन, क्यों सुधा मूर्ति साड़ी नहीं खरीदती।

01 / 05
Share

नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति

सादगी, सोच-समझ और संस्कारों के मामले में इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। सिंपल जिंदगी जीने और साधारण पहनावा रखने वाली सुधा जी के भी बहुत फैंस हैं, जो उनकी लेखनी के साथ साथ उनकी साड़ियों का कलेक्शन देख भी इम्प्रेस होते हैं।

02 / 05
Share

साड़ी में सादगी

सुधा जी की सादगी और उनकी साड़ियों का भी बहुत जिक्र होता है। दरअसल हमेशा साड़ी वाला पहनावा पसंद करने वाली सुधा जी ने करीब 30 सालों से एक भी साड़ी नहीं खरीदी है। जबकि उन्हें साड़ियां बहुत पसंद है और आज उनके पास कुछ ही साड़ियां हैं जिन्हें वे खूब सहेज कर रखती हैं।

03 / 05
Share

प्यारा है कलेक्शन

सुधा जी के पास पुराने ट्रेडिशनल स्टाइल की बहुत ही प्यारी प्यारी सिल्क, बनारसी, कॉटन तो शिफॉन आदि की साड़ियां हैं। जिन्हें वे उल्टा पल्ला प्लीट्स तो ओपन स्टाइल में पहना करती हैं। सुधा जी अक्सर ही अपने साड़ियों को एलिगेंट स्टाइल में रिपीट भी करती हैं।

04 / 05
Share

हर रूप में बेस्ट

सुधा जी अपनी सालों पुरानी सिंपल सी साड़ियों में भी सबसे ज्यादा प्यारी लगती हैं। उनकी साड़ियों के साथ के ब्लाउज भी बहुत ही ज्यादा सिंपल होते हैं। वे गोल गले तो हल्की लंबी स्लीव्स के ब्लाउज ही पहना करती हैं। माथे पर बिंदी गले में मंगलसूत्र तो सिंपल हेयरस्टाइल उनकी पहचान है।

05 / 05
Share

शादियों में भी सादगी

घर की शादी ब्याह में भी सुधा जी ने सिंपल सी साड़ियां ही पहनी थीं। बेटे की शादी में बनारसी सिल्क तो बेटी की शादी में भी बहुत सिंपल लुक था सुधा जी का। यही अंबानी परिवार की करोड़ों की शादी में भी सुधा जी ने चार-पांच बार पहनी हुई बैगनी सिल्क बनारसी साड़ी ही फ्लॉन्ट की थी।