नारायण मूर्ति की करोड़पति पत्नी होकर सुधा जी पहनतीं हैं ऐसी ऐसी साड़ियां.. सिंपल है कलेक्शन, ब्लाउज डिजाइन भी इतने सादे
इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति की पत्नी और लेखिका सुधा मूर्ति की सादगी के किस्से काफी मशहूर हैं। करोड़ो की मालकिन होने के बावजूद सुधा जी का रहन-सहन तो पहनावा बहुत ही ज्यादा सिंपल है, यहां तक कि उन्होने 30 बरस से एक भी साड़ी तक नहीं खरीदी है और वे अपनी साड़ियां रिपीट करती हैं। यहां देखें सुधा मूर्ति का साड़ी कलेक्शन, लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन, क्यों सुधा मूर्ति साड़ी नहीं खरीदती।
नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति
सादगी, सोच-समझ और संस्कारों के मामले में इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। सिंपल जिंदगी जीने और साधारण पहनावा रखने वाली सुधा जी के भी बहुत फैंस हैं, जो उनकी लेखनी के साथ साथ उनकी साड़ियों का कलेक्शन देख भी इम्प्रेस होते हैं।
साड़ी में सादगी
सुधा जी की सादगी और उनकी साड़ियों का भी बहुत जिक्र होता है। दरअसल हमेशा साड़ी वाला पहनावा पसंद करने वाली सुधा जी ने करीब 30 सालों से एक भी साड़ी नहीं खरीदी है। जबकि उन्हें साड़ियां बहुत पसंद है और आज उनके पास कुछ ही साड़ियां हैं जिन्हें वे खूब सहेज कर रखती हैं।
प्यारा है कलेक्शन
सुधा जी के पास पुराने ट्रेडिशनल स्टाइल की बहुत ही प्यारी प्यारी सिल्क, बनारसी, कॉटन तो शिफॉन आदि की साड़ियां हैं। जिन्हें वे उल्टा पल्ला प्लीट्स तो ओपन स्टाइल में पहना करती हैं। सुधा जी अक्सर ही अपने साड़ियों को एलिगेंट स्टाइल में रिपीट भी करती हैं।
हर रूप में बेस्ट
सुधा जी अपनी सालों पुरानी सिंपल सी साड़ियों में भी सबसे ज्यादा प्यारी लगती हैं। उनकी साड़ियों के साथ के ब्लाउज भी बहुत ही ज्यादा सिंपल होते हैं। वे गोल गले तो हल्की लंबी स्लीव्स के ब्लाउज ही पहना करती हैं। माथे पर बिंदी गले में मंगलसूत्र तो सिंपल हेयरस्टाइल उनकी पहचान है।
शादियों में भी सादगी
घर की शादी ब्याह में भी सुधा जी ने सिंपल सी साड़ियां ही पहनी थीं। बेटे की शादी में बनारसी सिल्क तो बेटी की शादी में भी बहुत सिंपल लुक था सुधा जी का। यही अंबानी परिवार की करोड़ों की शादी में भी सुधा जी ने चार-पांच बार पहनी हुई बैगनी सिल्क बनारसी साड़ी ही फ्लॉन्ट की थी।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited