नारायण मुर्ति की बहुएं भी खूबसूरती में नहीं हैं किसी से कम.. शादी में ऐसा गजब था रोहन की दोनों पत्नियों का श्रृंगार
इंफोसिस वाले नारायण मुर्ति के बेटे रोहन की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। अक्षता मुर्ति के भाई रोहन ने दो बार शादी की है, और बेशक ही उनकी दोनों पत्नियों की खूबसूरती की कोई तुलना नहीं की जा सकती है। देखें रोहन मुर्ति की शादी की फोटो, सुधा मुर्ति की बहू, लेटेस्ट ब्राइडल गाउन तो ब्राइडल लहंगा डिजाइन।
नारायण मुर्ति के बेटे की शादी
नारायण और सुधा मुर्ति के बेटे रोहन मुर्ति की वेडिंग पिक्स काफी वायरल हुई थी। रोहन ने पहली शादी 2011 में की थी तो तलाक के बाद दूसरी शादी 2019 में। बेशक ही रोहन की दोनों ही पत्नियों की सोच, समझ तो सुंदरता की कोई तुलना नहीं है। वहीं शादी में भी दोनों एकदम अलग तो खूबसूरत लगी थीं।
गाउन में दुल्हन
शादी के लिए रोहन की पहली पत्नी लक्ष्मी वेनू ने खास प्रिंसेस लुक वाला ब्लू रंग का गोल गले और छोटी स्लीव्स का घेरदार गाउन पहना था। वहीं रिसेप्शन में सास सुधा मुर्ती भी बैगनी बनारसी सिल्क साड़ी में काफी प्यारी लग रही थीं।
ऐसा था पूरा लुक
नेट फ्रिल के गाउन के साथ लक्ष्मी ने पीछे से हैवी स्टोन जरी एम्ब्रॉयडरी वर्क का दुपट्टा स्टोल भी कैरी किया था। जो काफी बार्बी डॉल वाला लुक दे रहा था, वहीं ड्रेस के साथ डायमंड का नेकलेस और स्टड इयररिंग्स तो पफी शॉर्ट हेयर्स भी अच्छे लग रहे थे।
लहंगे में थीं दूसरी पत्नी
वहीं रोहन मुर्ती की दूसरी पत्नी अपर्णा कृष्णन ने शादी में खास ऑफ वाइट बेस के लहंगे पर मल्टीकलर फ्लोरल वर्क वाला लहंगा पहना था। वी नेक की चोली तो ऑर्गंजा का दुपट्टा भी बढ़िया लुक दे रहा था।
ट्रेडिशनल ब्राइड
ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक में भी अपर्णा बेहद प्यारी लग रही थीं। गोल्ड पर्पल बनारसी सिल्क की साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी और सिंपल मेकअप लुक उनपर काफी सूट कर रहा था।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited