अंदर से ऐसी दिखती है आलिया-रणबीर की रसोई, दीवार पर टांगी राहा की फोटो.. तो फ्रिज को बना डाला Zoo प्यारा है डिजाइन
आलिया भट्ट रणबीर कपूर के लग्जरी घर के चर्चे चारो ओर हैं, कपल के पाली वाले घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वास्तु पाली हिल्स वाले घर की रसोई का इनसाइड लुक देख फैंस दीवाने हो गए हैं। देखें आलिया रणबीर का किचन कैसा लगता है, रणबीर कपूर का घर फोटो, राहा कपूर फोटो।
आलिया रणबीर का घर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्हाल मुंबई के पाली हिल्स के वास्तु अपार्टमेंट के बहुत ही लग्जरी घर में रहते हैं। जिसकी अंदर की फोटोज देख आप भी दीवाने हो जाएंगे। कपल ने अपने घर को बहुत ही प्यारे अंदाज में कस्टमाइज करके बनाया है।
किचन की वीडियो वायरल
सेलिब्रिटी शेफ मनस्वी मंगल द्वारा शेयर की गई वीडियो में आलिया-रणबीर की रसोई का स्नीक पीक मिल रहा है। बेशक ही घर का किचन काफी ज्यादा क्यूट है, और आप भी ऐसा इंटीरियर ट्राई कर सकते हैं।
ऐसा है अंदर का हाल
आलिया रणबीर के घर का किचन ऑफ वाइट और बेज थीम के कलर कॉम्बिनेशन पर बना है। सिंपल सा किचन अपने आप में ही काफी एस्थेटिक लग रहा है।
फ्रिज ने खींचा ध्यान
कपल के फ्रिज पर राहा के बहुत ही क्यूट जू के जानवर वाले फ्रिज मैगनेट्स लगे हुए थे। हर किसी को ये क्यूट डिटेलिंग बहुत पसंद आ रही है, हाथी, शेर, लोमड़ी से लेकर बंदर तक फ्रिज पर राहा का मिनी जू बना है।
फोटो के साथ लगाया टीवी
लग्जरी घर के किचन में टीवी, मिक्सर तो कई सारी मशीनें भी लगी हुई है। हालांकि सबसे ज्यादा ध्यान दीवार पर लटकी आलिया, रणबीर और राहा की पहली क्रिसमस पार्टी फोटो चर्चा में है। तीनों की फोटो की कस्टमाइज पेंटिंग दीवार की शान बढ़ा रही है
बहुत सारे कैबिनेट
किचन में सिंपल चार बर्नर वाला स्टोव है लेकिन बहुत सारे कैबिनेट्स काफी स्टाइलिश मॉडर्न लुक दे रहे हैं।
Budh Margi 2024: 16 दिसंबर को बुध के मार्गी होने से 5 राशि वालों को खूब मिलेगा लाभ, आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार
Test में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज,टॉप पर हैइस दिग्गज का नाम
सुबह उठकर गुड़ में मिलाकर खाएं ये 1 चीज, पुरानी कब्ज की होगी चुटकियों में छुट्टी, खाते ही साफ होगी आंतों की गंदगी
IQ Test: अंकों की भीड़ में कहीं गुम हो गया है 8, दम है तो खोजकर दिखाएं
WPL 2025 नीलामी में इन 5 प्लेयर्स ने बटोरे सबसे ज्यादा पैसे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited