अंदर से कैसा है सैफ अली खान का मुंबई वाला बंगला, जहां हुआ उन पर हमला

नवाबी खानदान पटौदी से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान को छोटे नवाब कहा जाता है। सैफ अली खान अपनी रहिसी के लिए भी जाने जाते हैं। उनका पटौदी पैलेस तो लगभग हर किसी ने ही देखा होगा, क्योंकि वहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। लेकिन क्या आपने कभी उनका मुंबई वाला अपार्टमेंट देखा है जहां उनपर हमला हुआ है। यहां देखें साफ अली खान के मुंबई वाले घर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें।

01 / 08
Share

सैफ अली खान पर हमला

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। इस हमले में वो घायल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, देर रात सैफ के घर में एक अज्ञात शख्स घुसा। उसने अभिनेता पर चाकू से हमला कर दिया। बता दें कि सैफ अली खान का बांद्रा में सतगुरु शरण बिल्डिंग में उनका आलीशान 3 बेडरूम अपार्टमेंट है। लेकिन सवाल ये उठता है कि घर में चोरों ने एंट्री कैसे ली और सुरक्षा को लेकर भी तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि उनका घर कैसा दिखता है। ऐसे में यहां देखें उनके घर की कुछ तस्वीरें।

02 / 08
Share

बांद्रा में 3 बेडरूम अपार्टमेंट

सैफ अली खान मुंबई बांद्रा में सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं। जहां उनका आलीशान 3 बेडरूम अपार्टमेंट है। मुंबई के बांद्रा स्थित लग्जरी अपार्टमेंट को फॉर्च्युन हाइट्स कहा जाता है। सैफ ने 2013 में इस घर को खरीदा था।

03 / 08
Share

लिविंग रूम और मंदिर

सैफ का ये लग्जरी अपार्टमेंट 3000 स्क्वेयर फीट में फैला है। जिसमें लिविंग रूम एरिया भी है जो बेहद खूबसूरत है। लिविंग रूम में ज्यादातर काम वुडन आर्ट का है। उन्होंने अपने घर में बप्पा के लिए भी एक खास जगह बनवाई है जहां वो हर साल बप्पा का जोरदार स्वागत करते हैं।

04 / 08
Share

सैफ-करीना की लाइब्रेरी

सैफ-करीना को किताबे पढ़ने का बेहद शौक है।इसलिए उन्होंने घर में लाइब्रेरी भी बनवा रखी है। इस लाइब्रेरी को करीना यादों से संजो रखा है। लाइब्रेरी को करीना ने फ्लावर, कैंडल से सजा रखा है।

05 / 08
Share

सैफ-करीना का बेडरूम

सैफ-करीना का बेडरूम देखने में काफी एलिगेंट है। उनके बेडरूम में वुडन वर्क किया गया है। वहीं दीवारों पर व्हाइट पेंट है जो रूम के लुक को काफी एन्हैंस कर रहा है। बेडरूम में व्हाइट और येलो कॉम्बिनेशन का पर्दा लगा हुआ है।

06 / 08
Share

बालकनी

सैफ के मुंबई वाले अपार्टमेंट में एक खूबसूरत सी बालकनी भी है। सैफ बालकनी की देखभाल खुद करते हैं जहां उन्होंने कई प्लांट्स और फ्लावर लगा रखे हैं। वहीं सैफ-करीना के बेटे तैमूर भी यहां अपने पापा के साथ टाइम स्पेंट करना पसंद करते हैं।

07 / 08
Share

बच्चों के लिए स्पेशल रूम

करीना-सैफ ने अपने बच्चों तैमूर और जेह के लिए कूल रूम डिजाइन करवा रखा है। बच्चों के रूम की दीवारों पर एनिमल और पेड़-पौधे बने है। वहीं कुशन और बेड को भी इसी थीम से डिजाइन करवाया गया है।

08 / 08
Share

वर्कआउट एरिया

सैफ-करीना के इस घर में वर्कआउट एरिया भी है। जहां दोनों अक्सर वर्कआउट करते नज़र आते हैं। वर्कआउट एरिया में ब्लैक एंड व्हाइट चैक्स वाले टाइल्स लगे हैं।