बच्चन परिवार की असली 'डॉन' हैं जया, ऐश्वर्या राय ने तोड़ा सास का ये नियम तो हो जाएगा बवाल, अभिषेक - अमिताभ में भी नहीं दम

Bachchan Family: बच्चन परिवार इस देश की बेहद मशहूर फैमिली है। इस परिवार ने देश को एक से बढ़कर एक महारथी दिये है। बात साहित्य की हो या सिनेमा की, हर क्षेत्र में बच्चन फैमिली का योगदान रहा है। शोहरत की बुलंदियों पर बैठे इस परिवार की हर बात जानने में फैंस को दिलचस्पी रहती है। तभी तो छोटी सी बात का भी बतंगड़ बनते देर नहीं लगती।

बच्चन परिवार की असली डॉन हैं जया
01 / 05

बच्चन परिवार की असली 'डॉन' हैं जया

बच्चन परिवार की कमान जया बच्चन (Jaya Bachchan) के हाथों में है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हों, अभिषेक हों या फिर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), कोई भी जया बच्चन को नाराज करने से पहले लाख बार सोचता होगा। वैसे तो परिवार के मुखिया अमिताभ बच्चन हैं फिर भी जया बच्चन ने फैमिली के लिए कुछ नियम बना रखे हैं जिसे हर किसी को फॉलो करना ही होता है। ऐसा ही एक नियम है जो सालों से चला आ रहा है। इस नियम को तोड़ने की हिम्मत ऐश्वर्या में तो क्या, अमिताभ और अभिषेक (Abhishek Bachchan) में भी नहीं है।और पढ़ें

अभिषेक ने खोला था राज
02 / 05

अभिषेक ने खोला था राज

अभिषेक बच्चन ने सालों पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके लिए परिवार और पैरेंट्स की क्या अहमियत है। अभिषेक ने बताया था कि उनके यहां अपने पैरेंट्स के साथ रहने का रिवाज है।

जया बच्चन का कायदा
03 / 05

जया बच्चन का कायदा

बकौल अभिषेक घर में जया बच्चन के बनाए नियम को कोई तोड़ने की हिम्मत नहीं करता है। उन्होंने खाने को लेकर भी एक रूल बनाया है जिसे सब फॉलो करते हैं।

सबको है सख्त हिदायत
04 / 05

सबको है सख्त हिदायत

जया बच्चन की परिवार के सदस्यों को सख्त हिदायत है कि अगर वह एक ही शहर में हैं तो दिन में एक टाइम का खाना साथ करना ही करना है।

कोई नहीं तोड़ता ये रूल
05 / 05

कोई नहीं तोड़ता ये रूल

जया बच्चन के बनाए इस नियम को परिवार में कोई नहीं तोड़ता। खुद जया बच्चन भी अपने बनाए नियम को उसी कड़ाई से फॉलो करती हैं जिससे बाकी सब करते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited