आज पंजाब के शिक्षा मंत्री की दुल्हन बनेंगी IPS Jyoti Yadav, जानें उनकी सक्सेस स्टोरी

IPS Jyoti Yadav and Harjot Singh Bains wedding: पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। बैंस पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी डॉ. ज्योति यादव से शादी करने वाले हैं। दोनों आज यानी 25 मार्च को नंगल के गुरुद्वारा साहिब में शादी करेंगे। इस शादी का कार्ड भी सामने आ चुका है।

पंजाब के शिक्षा मंत्री की शादी
01 / 08

पंजाब के शिक्षा मंत्री की शादी

पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। दोनों आज यानी 25 मार्च को नंगल के गुरुद्वारा साहिब में शादी करेंगे। वहीं इस शादी में AAP के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

ज्योति यादव से हो रही शादी
02 / 08

ज्योति यादव से हो रही शादी

बैंस पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी डॉ. ज्योति यादव से शादी करने वाले हैं। ज्योति यादव पंजाब की काफी तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर मानी जाती हैं।

यहां तैनात हैं ज्योति
03 / 08

यहां तैनात हैं ज्योति

वर्तमान में ज्योति यादव मानसा में एसपी हैडक्वार्टर के पद पर तैनात हैं। इसके पहले ज्योति यादव लुधियाना में ADCP पद पर रह चुकी हैं।

1987 में हुआ जन्म
04 / 08

1987 में हुआ जन्म

ज्योति यादव का जन्म 26 नवंबर 1987 को हरियाणा के गुड़गांव में हुआ था। उनका परिवार गुरुग्राम के सुशांत लोक में रहता है। IPS ज्योति यादव के पिता राजेंद्र सिंह ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं और मां सुशीला देवी एक होममेकर हैं।

यहां से ली शिक्षा
05 / 08

यहां से ली शिक्षा

ज्योति यादव ने शुरुआती पढ़ाई गुरुग्राम के शेरवुड पब्लिक स्कूल से की है। 12वीं के बाद बीडीएस (BDS) की पढ़ाई कर वह डॉक्टर बन गई थीं।

सोशल मीडिया पर सक्रिय
06 / 08

सोशल मीडिया पर सक्रिय

ज्योति यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और उस पर ढेर सारे लाइक्स आते हैं।

इतने फॉलोअर्स
07 / 08

इतने फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर उनके 70,000 से अधिक फॉलोअर हैं। वहीं ट्विटर पर भी उनके 10,000 से अधिक फॉलोअर हैं।

कौन हैं होने वाले पति
08 / 08

कौन हैं होने वाले पति

ज्योति यादव के होने वाले पति हरजोत बैंस पंजाब सरकार में शिक्षा मंत्री हैं और आनंदपुर साहिब से विधायक हैं। इस हाई प्रोफाइल शादी में कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited