आज पंजाब के शिक्षा मंत्री की दुल्हन बनेंगी IPS Jyoti Yadav, जानें उनकी सक्सेस स्टोरी

IPS Jyoti Yadav and Harjot Singh Bains wedding: पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। बैंस पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी डॉ. ज्योति यादव से शादी करने वाले हैं। दोनों आज यानी 25 मार्च को नंगल के गुरुद्वारा साहिब में शादी करेंगे। इस शादी का कार्ड भी सामने आ चुका है।

01 / 08
Share

पंजाब के शिक्षा मंत्री की शादी

पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। दोनों आज यानी 25 मार्च को नंगल के गुरुद्वारा साहिब में शादी करेंगे। वहीं इस शादी में AAP के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

02 / 08
Share

ज्योति यादव से हो रही शादी

बैंस पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी डॉ. ज्योति यादव से शादी करने वाले हैं। ज्योति यादव पंजाब की काफी तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर मानी जाती हैं।

03 / 08
Share

यहां तैनात हैं ज्योति

वर्तमान में ज्योति यादव मानसा में एसपी हैडक्वार्टर के पद पर तैनात हैं। इसके पहले ज्योति यादव लुधियाना में ADCP पद पर रह चुकी हैं।

04 / 08
Share

1987 में हुआ जन्म

ज्योति यादव का जन्म 26 नवंबर 1987 को हरियाणा के गुड़गांव में हुआ था। उनका परिवार गुरुग्राम के सुशांत लोक में रहता है। IPS ज्योति यादव के पिता राजेंद्र सिंह ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं और मां सुशीला देवी एक होममेकर हैं।

05 / 08
Share

यहां से ली शिक्षा

ज्योति यादव ने शुरुआती पढ़ाई गुरुग्राम के शेरवुड पब्लिक स्कूल से की है। 12वीं के बाद बीडीएस (BDS) की पढ़ाई कर वह डॉक्टर बन गई थीं।

06 / 08
Share

सोशल मीडिया पर सक्रिय

ज्योति यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और उस पर ढेर सारे लाइक्स आते हैं।

07 / 08
Share

इतने फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर उनके 70,000 से अधिक फॉलोअर हैं। वहीं ट्विटर पर भी उनके 10,000 से अधिक फॉलोअर हैं।

08 / 08
Share

कौन हैं होने वाले पति

ज्योति यादव के होने वाले पति हरजोत बैंस पंजाब सरकार में शिक्षा मंत्री हैं और आनंदपुर साहिब से विधायक हैं। इस हाई प्रोफाइल शादी में कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।