कम बजट में IRCTC के इस ट्रेन पैकेज से बनाएं गुजरात घूमने का प्लान, जानें कीमत समेत सभी जरूरी जानकारी
गुजरात घूमने वालों के लिए आईआरसीटीसी का एक बढ़िया पैकेज है, जो पूरे 12 दिन का है। इस पैकेज में आप गुजरात की कई फेमस-फेमस जगह को देख पाएंगे। इस पैकेज में ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का रहेगा।
बड़े राज्यों में होती है गुजरात की गिनती
देश में गुजरात की गिनती बड़े राज्यों में की जाती है। देश के बड़े राज्यों में शुमार गुजरात घूमने के लिए भी बढ़िया जगह है। देश के दूर-दूर के राज्यों से पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं। विदेशी टूरिस्ट भी यहां आना काफी पसंद करते हैं।
गुजरात को लेकर IRCTC का 12 दिन का पैकेज
आईआरसीटीसी ने गुजरात के लिए जो पैकेज निकाला है, वह 11 रात और 12 दिन का है। पैकेज हर सोमवार को शुरू होता है। पैकेज को अब 24 जून या उसके बाद के लिए बुक कर सकते हैं। इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल है।
पैकेज में थर्ड एसी और स्लीपर क्लास का मिलेगा ऑप्शन
गुजरात के इस ट्रेन टूर पैकेज में आपको वडोदरा, केवड़िया, अहमदाबाद, राजकोट, सोमनाथ, द्वारका घुमाया जाएगा। ट्रेन के टिकट के आपको दो ऑप्शंस मिलेंगे जिसमें पहला ऑप्शन थर्ड एसी और दूसरा ऑप्शन स्लीपर क्लास का रहेगा।
पैकेज में शामिल है ये मील प्लान
इस पैकेज में रहने के लिए एसी रूम मिलेगा। साथ ही एसी गाड़ी से आपको घुमाने के साथ साइट सीन भी करवाया जाएगा। खाने में आपको सुबह का नाश्ता मिलेगा। इसके अलावा आप दिन/ रात के खाने में से कोई एक ले सकते हैं।
पैकेज के लिए आईआरसीटीसी ने क्या रखी है प्राइस
इस पैकेज को थर्ड एसी के टिकट के साथ अकेले बुक करने पर 80,095, दो लोगों के लिए 45,750 रुपए और तीन लोगों के लिए पैकेज की कीमत 36,755 रुपए रहेगी। वहीं स्लीपर क्लास में अकेले के लिए 75,200, दो लोगों को 40,855 और तीन लोगों को 31,860 रुपए देने होंगे।
IRCTC पैकेज को बुक करने का सबसे आसान तरीका
गुजरात को लेकर अगर आपको ये पैकेज पसंद है तो आप www.irctctourism.com पर जाकर इस पैकेज को बुक कर सकते हैं। वहीं ऑफलानइन बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी के दफ्तर में जाना होगा।
डॉक्टर की ड्यूटी के साथ UPSC की तैयारी, तरुणा पहले प्रयास में पास, पहनेंगी IPS की वर्दी
भगवामय महाराष्ट्र का अगला सरताज कौन? फडणवीस सहित जश्न में डूबे महायुति नेता
ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी इंसुलिन की जरूरत! डायबिटीज के लिए रामबाण है ये अनोखा फूल
छोटे एरिया में घर पर कैसे करें मशरूम की खेती? यहां सीखें प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप
ये है बिहार का 'एटम बम', मुंह में जाते ही करता है स्वाद का विस्फोट, इसे बनाना बच्चों का खेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited