IRCTC लाया कश्मीर की 4 जगहों का शानदार एयर टूर पैकेज, अगस्त में गर्लफ्रेंड संग बनाएं ट्रैवल प्लान
आईआरसीटीसी ने कश्मीर का 5 रात और 6 दिन का एक शानदार एयर टूर पैकेज निकाला है। इस पैकेज की शुरुआत 3 अगस्त को होगी और पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का होगा।
कश्मीर में है स्वर्ग जैसे सुंदर हिल स्टेशंस
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। दूर-दूर से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं। अगर आपका भी मन कश्मीर घूमने का कर रहा है, तो आप अगस्त के महीने में यहां आ सकते हैं। कश्मीर में घूमने के लिए सुंदर-सुंदर हिल स्टेशंस हैं। ये हिल स्टेशंस स्वर्ग जैसे सुंदर हैं और यहां के नजारे जन्नत जैसे देखने को मिलते हैं।
IRCTC लाया कश्मीर का शानदार एयर टूर पैकेज
आईआरसीटीसी ने कश्मीर को लेकर एक खास पैकेज निकाला है, जो अगस्त महीने के लिए है। कश्मीर का ये खास पैकेज खासतौर से चंडीगढ़ के लोगों के लिए है। पूरा पैकेज 5 रात और 6 दिन का है, जो 3 अगस्त को चंडीगढ़ से शुरू होगा।
इकोनॉमी क्लास का होगा फ्लाइट का टिकट
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें आप इंडिगो की फ्लाइट से चंडीगढ़ से श्रीनगर आएंगे। फ्लाइट का टिकट इकोनॉमी क्लास का होगा।
पैकेज में घूम पाएंगे ये 4 जगह
कश्मीर के इस पैकेज में आप श्रीनगर के साथ गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घूम पाएंगे। वहीं टेंपो ट्रैवलर से आपको घुमाने के साथ साइट सीन भी कराया जाएगा।
मील प्लान में शामिल है ब्रेकफास्ट और डिनर
इस पैकेज के मील प्लान में आपको 5 सुबह का नाश्ता और 5 रात का खाना मिलेगा। वहीं रहने की व्यवस्था श्रीनगर में होगी, जहां आपको बढ़िया होटल मिलेगा। पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल है।
आईआरसीटीसी पैकेज की कीमत
इस पैकेज को अकेले बुक करने पर आपको 35,900 रुपए, दो लोगों के लिए 31,200 रुपए और तीन लोगों के लिए 29,800 रुपए देने होंगे। बच्चों के लिए पैकेज की कीमत 25,350 रुपए से 15,970 रुपए के बीच रखी गई है। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से आप इस पैकेज को बुक कर पाएंगे।
ICC Champions Trophy 2025: भारत के इनकार ने बढ़ाई आईसीसी की परेशानी
अंबानी खानदान की बहू का प्रेगनेंसी लुक देख उतारेंगे नज़र.. राधिका की प्रेगनेंसी की खबरों के बीच बड़ी भाभी का लुक जीतेगा दिल
Stars Spotted Today: बेटे अरहान संग स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, कियारा ने मास्क लगा पैप्स से छुपाया फेस
ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन, कहा-मैं फंस गया हूं!
मिलिए IAS अधिकारी रितिका जिंदल से, जानें यूपीएससी क्रैक करने के लिए कब से शुरू कर दी थी पढ़ाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited