IRCTC Kerala Package: केरल में हाउसबोट पर परिवार संग मनाएं छुट्टी, खाना-पीना मुफ्त, जानें इस टूर पैकेज में और क्या है खास

IRCTC Kerala Package: केरल अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। अगर आप भी यहां के खूबसूरत नजारे और हाउसबोट का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं। आइये जानते हैं पैकेज की पूरी जानकारी-

IRCTC Kerala Package केरल में हाउसबोट पर परिवार संग मनाएं छुट्टी खाना-पीना मुफ्त जानें इस टूर पैकेज में और क्या है खास
01 / 11

IRCTC Kerala Package: केरल में हाउसबोट पर परिवार संग मनाएं छुट्टी, खाना-पीना मुफ्त, जानें इस टूर पैकेज में और क्या है खास

IRCTC Kerala Package: अगर आप साउथ इंडिया की खूबसूरती से वाकिफ नहीं हैं तो आप काफी कुछ मिस कर रहे हैं। तमिलनाडू से लेकर केरल तक, ऐसी कई सारी जगहें हैं जिसके नजारे आपका मन मोह सकते हैं। खासकर केरल जिसे भगवान के देश भी कहा जाता है। ये भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है। अगर आप भी जून की छुट्टियों में केरल की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के पास आपके लिए धमाकेदार ऑफर है। दरअसल, आईआरसीटीसी के नए पैकेज में आप केरल के अलेप्पी, कुमारकोल, मुन्नार, थेकड्डी जैसी कई सारी जगहें घूम सकते हैं। इतना ही नहीं, इस पैकेज में आपको हाउसबोट में रहने का भी ऑफर मिलता है। इसके साथ खाने-पीने की भी जबरदस्त व्यवस्था है। आइये जरा डिटेल में जानते हैं। और पढ़ें

पैकेज का नाम
02 / 11

पैकेज का नाम

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम EXOTIC KERALA WITH HOUSEBOAT STAY (SEH039) है। ये एक रोड ट्रिप वाला टूर पैकेज है, जिसमें और 5 दिन और 4 रात की ट्रिप मिल जाती है।

कब से कर सकते हैं यात्रा
03 / 11

कब से कर सकते हैं यात्रा?

केरल घूमने के इस शानदार ऑफर का लाभ आप इसी महीने की 14 तारीख यानी 14 जून से ही उठा सकते हैं। आपको बस त्रिवेंद्रम के रेलवे स्टेशन पहुंचना है, यहां से डेली इसके लिए एक गाड़ी निकलेगी।

हाउसबोट में स्टे
04 / 11

हाउसबोट में स्टे

सबसे मजे की बात ये है कि ट्रिप के दूसरे दिन ही पूरी रात के लिए आपको हाउसबोट में रहने का मौका मिलेगा।

केरल टूर पैकेज की कीमत
05 / 11

केरल टूर पैकेज की कीमत

बात करें केरल टूर पैकेज के टिकट की तो कीमत भी काफी किफायती है। अगर आप सिर्फ अपने लिए बुकिंग करते हैं तो आपको 51,190 रुपये देने होंगे।

दो या तीन लोगों की बुकिंग
06 / 11

दो या तीन लोगों की बुकिंग

वहीं, दो लोगों की बुकिंग पर 26,335 रुपये लगेंगे। तीन लोगों के लिए टिकट की कीमत 19,675 है।

बच्चों के सीट की कीमत
07 / 11

बच्चों के सीट की कीमत

अगर आपको 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए भी बुकिंग करनी है तो बेड के साथ 6,940 और बिना बेड के 4485 रुपये देने होंगे।

खाने-पीने की व्यवस्था
08 / 11

खाने-पीने की व्यवस्था

अगर आपको खाने पीने की टेंशन हो रही है तो बता दें कि इस पैकेज में खाना-पीना भी शामिल है। पूरे पैकेज में 4 ब्रेकफास्ट, 1 लंच और 1 डिनर दिया गया है।

रहने की व्यवस्था
09 / 11

​रहने की व्यवस्था​

रहने की व्यवस्था के बारे में भी आपको नहीं सोचना है। रूम रेंट भी इस पैकेज का हिस्सा है

यहां रहेंगे आप
10 / 11

यहां रहेंगे आप

आपको त्रिवेंद्रम में 1 रात, अलेप्पी के हाउसबोट में 1 रात, थेकड्डी में 1 रात और फिर मुन्नार में 1 रात ठहराया जाएगा।

यहां से करें बुकिंग
11 / 11

यहां से करें बुकिंग

तो अगर आप बुकिंग करने की सोच रहे हैं तो फटाफट से आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट irctc.com पर जाकर इस पैकेज को बुक कर लिजिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited