IRCTC Kerala Package: केरल में हाउसबोट पर परिवार संग मनाएं छुट्टी, खाना-पीना मुफ्त, जानें इस टूर पैकेज में और क्या है खास

IRCTC Kerala Package: केरल अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। अगर आप भी यहां के खूबसूरत नजारे और हाउसबोट का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं। आइये जानते हैं पैकेज की पूरी जानकारी-

01 / 11
Share

IRCTC Kerala Package: केरल में हाउसबोट पर परिवार संग मनाएं छुट्टी, खाना-पीना मुफ्त, जानें इस टूर पैकेज में और क्या है खास

IRCTC Kerala Package: अगर आप साउथ इंडिया की खूबसूरती से वाकिफ नहीं हैं तो आप काफी कुछ मिस कर रहे हैं। तमिलनाडू से लेकर केरल तक, ऐसी कई सारी जगहें हैं जिसके नजारे आपका मन मोह सकते हैं। खासकर केरल जिसे भगवान के देश भी कहा जाता है। ये भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है। अगर आप भी जून की छुट्टियों में केरल की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के पास आपके लिए धमाकेदार ऑफर है। दरअसल, आईआरसीटीसी के नए पैकेज में आप केरल के अलेप्पी, कुमारकोल, मुन्नार, थेकड्डी जैसी कई सारी जगहें घूम सकते हैं। इतना ही नहीं, इस पैकेज में आपको हाउसबोट में रहने का भी ऑफर मिलता है। इसके साथ खाने-पीने की भी जबरदस्त व्यवस्था है। आइये जरा डिटेल में जानते हैं।

02 / 11
Share

पैकेज का नाम

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम EXOTIC KERALA WITH HOUSEBOAT STAY (SEH039) है। ये एक रोड ट्रिप वाला टूर पैकेज है, जिसमें और 5 दिन और 4 रात की ट्रिप मिल जाती है।

03 / 11
Share

कब से कर सकते हैं यात्रा?

केरल घूमने के इस शानदार ऑफर का लाभ आप इसी महीने की 14 तारीख यानी 14 जून से ही उठा सकते हैं। आपको बस त्रिवेंद्रम के रेलवे स्टेशन पहुंचना है, यहां से डेली इसके लिए एक गाड़ी निकलेगी।

04 / 11
Share

हाउसबोट में स्टे

सबसे मजे की बात ये है कि ट्रिप के दूसरे दिन ही पूरी रात के लिए आपको हाउसबोट में रहने का मौका मिलेगा।

05 / 11
Share

केरल टूर पैकेज की कीमत

बात करें केरल टूर पैकेज के टिकट की तो कीमत भी काफी किफायती है। अगर आप सिर्फ अपने लिए बुकिंग करते हैं तो आपको 51,190 रुपये देने होंगे।

06 / 11
Share

दो या तीन लोगों की बुकिंग

वहीं, दो लोगों की बुकिंग पर 26,335 रुपये लगेंगे। तीन लोगों के लिए टिकट की कीमत 19,675 है।

07 / 11
Share

बच्चों के सीट की कीमत

अगर आपको 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए भी बुकिंग करनी है तो बेड के साथ 6,940 और बिना बेड के 4485 रुपये देने होंगे।

08 / 11
Share

खाने-पीने की व्यवस्था

अगर आपको खाने पीने की टेंशन हो रही है तो बता दें कि इस पैकेज में खाना-पीना भी शामिल है। पूरे पैकेज में 4 ब्रेकफास्ट, 1 लंच और 1 डिनर दिया गया है।

09 / 11
Share

​रहने की व्यवस्था​

रहने की व्यवस्था के बारे में भी आपको नहीं सोचना है। रूम रेंट भी इस पैकेज का हिस्सा है

10 / 11
Share

यहां रहेंगे आप

आपको त्रिवेंद्रम में 1 रात, अलेप्पी के हाउसबोट में 1 रात, थेकड्डी में 1 रात और फिर मुन्नार में 1 रात ठहराया जाएगा।

11 / 11
Share

यहां से करें बुकिंग

तो अगर आप बुकिंग करने की सोच रहे हैं तो फटाफट से आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट irctc.com पर जाकर इस पैकेज को बुक कर लिजिए।