IRCTC के एक ही पैकेज से घूमें मलेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड, जल्द शादी करने वाले कपल्स हनीमून के लिए आज ही करें बुक

आईआरसीटीसी ने हनीमून के लिए एक स्पेशल पैकेज निकाला है। ये पैकेज अगस्त महीने के लिए है, जिसमें न्यूली मैरिड कपल्स एक ही पैकेज में तीन देश विजिट कर पाएंगे।

01 / 06
Share

​हनीमून के लिए एशियाई देशों में खूब जाते हैं इंडियन कपल्स

एशिया के कई देश घूमने के लिए बेहद खास है। हर साल काफी संख्या में भारतीय भी यहां घूमने से लेकर हनीमून के लिए आना पसंद करते हैं। अगर आप अगस्त के महीने में शादी करने वाले हैं, तो हनीमून के लिए आईआरसीटीसी का ये पैकेज आपके लिए बेहद खास रहेगा। आईआरसीटीसी के एक ही पैकेज में आप तीन देश घूम पाएंगे।

02 / 06
Share

​आईआरसीटीसी का स्पेशल हनीमून पैकेज

आईआरसीटीसी ने एशिया के तीन सुंदर-सुंद देशों को लेकर एक खास हनीमून पैकेज निकाला है। BEST OF ASIA EX INDORE (WBO010A) नाम का ये पैकेज 11 रात और 12 दिन का है। इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल है।

03 / 06
Share

हनीमून पैकेज में घूम सकेंगे ये 3 देश

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में मलेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड अपने पार्टनर संग घूम सकेंगे। पैकेज की शुरुआत 24 अगस्त को इंदौर से होगी। इंदौर से आप सबसे पहले बैंकॉक पहुंचेंगे और फिर इसके बाद बैंकॉक से क्वालालंपुर और क्वालालंपुर से सिंगापुर लैंड करेंगे।

04 / 06
Share

​हनीमून पैकेज में मिलेगा थ्री स्टार होटल

तीन देशों के इस खास पैकेज में आपको रहने के लिए थ्री स्टार होटल मिलेगा, जिसमें आप 4 रात सिंगापुर और 2-2 रात पटाया, बैंकॉक औ क्वालालंपुर में रहेंगे। इसके अलावा घुमाने के साथ ही साइट सीन एसी डीलक्स बस से कराया जाएगा।

05 / 06
Share

​हनीमून पैकेज में शामिल है तीनों टाइम का खाना

पैकेज में आपको खाने की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। इस पैकेज में आपको तीनों टाइम का खाना दिया जाएगा। टूर गाइड के साथ आईआरसीटीसी का टूर मैनेजर की सर्विस भी इस पैकेज में है।

06 / 06
Share

​हनीमून पैकेज के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए

पैकेज को सिंगल बुक करने पर आपको 1,78,000 रुपए और दो या तीन लोगों की शेयरिंग पर प्रति यात्री 1,40,000 रुपए खर्च होंगे। बच्चों के लिए कीमत 1,30,500 रुपए से 95,500 रुपए के बीच है। खर्च करने होंगे। पैकेज को ऑनलाइन बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऑफलाइन बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के दफ्तर जाना होगा।