IRCTC के इस पैकेज से ब्वॉयफ्रेंड संग बनाएं केरल घूमने का प्लान, मानसून में देखने को मिलेंगे गजब के नजारे

दक्षिण भारत के राज्य केरल के लिए आईआरसीटीसी एक शानदार पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप अगस्त में मानसून के दौरान केरल की कई शानदार जगह घूम पाएंगे।

01 / 06
Share

​मानसून में बनाएं केरल का प्लान

देश में घूमने के लिए केरल किसी स्वर्ग से कम नहीं है। मानसून के दौरान तो केरल की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। केरल में घूमने के लिए कई ऑप्शंस मौजदू हैं, जिनमें सबसे सुंदर हिल स्टेशंस हैं। अगर आप भी मानसून के दौरान केरल घूमना चाहते हैं, तो आप आईआरसीटीसी के मानसून पैकेज से अपनी इस ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं।

02 / 06
Share

​IRCTC का 6 दिन का केरल पैकेज

केरल के लिए आईआरसीटीसी एक बढ़िया पैकेज लेकर आया है, जिसमें भगवान के देश की 4 सुंदर-सुंदर जगह घूम सकेंगे। केरल का ये पैकेज 5 रात और 6 दिन का है।

03 / 06
Share

​13 अगस्त से पैकेज होगा शुरू

हैदराबाद से 13 अगस्त को इस पैकेज की शुरुआत होगी। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का है और हैदराबाद से कोच्चि का सफर इंडिगो एयरलाइंस की इकोनॉमी क्लास के टिकट से करेंगे।

04 / 06
Share

​पैकेज में घूम पाएंगे केरल की ये 4 जगह

मानसून वाले इस केरल के इस पैकेज में आपको कोच्चि, कुमारकोम, मुन्नार और त्रिवेंद्रम घुमाया जाएगा। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 29 है। एसी बस से आपको घुमाया और साइट सीन भी कराया जाएगा।

05 / 06
Share

​पैकेज में यात्रियों को मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस

केरल के इस पैकेज में आप 2 रात मुन्नार और कोच्चि, कुमारकोम और त्रिवेंद्रम में 1-1 रात गुजारेंगे। इसके अलावा इस पैकेज में 5 ब्रेकफास्ट, 5 डिनर और 1 लंच शामिल है। इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल है।

06 / 06
Share

​पैकेज की कीमत 32,700 रुपए से शुरू

इस पैकेज को अकेले बुक करने पर 47,700 रुपए, शेयरिंग में दो लोगों के लिए 33,800 रुपए और तीन लोगों के लिए 32,700 रुपए प्राइस रखी है। बच्चों को लिए प्राइस 30,450 रुपए से 18,100 रुपए के बीच रखी है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आप इस पैकेज को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।