IRCTC के इस एक ही पैकेज से घूमें ये 2 सुंदर देश, हनीमून से लेकर हॉलिडे के लिए है बेहद स्पेशल

आईआरसीटीसी विदेशों देशों को लेकर भी शानदार पैकेज लेकर आता रहता है। अगर आप एक ही पैकेज में दो देशों में घूमना चाहते हैं, तो आप आईआरसीटीसी का ये पैकेज अपने लिए बुक करा सकते हैं। न्यूली मैरिड कपल्स इस पैकेज को लेकर हनीमून के लिए भी जा सकते हैं।

घूमने के लिए एशिया के देश हैं काफी सुंदर
01 / 06

​घूमने के लिए एशिया के देश हैं काफी सुंदर

अगर आप भारत से बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको आसपास कई देश मिल जाएंगे। खासतौर से भारतीय घूमने के लिए एशिया के देशों में घूमना पसंद करते हैं। थाईलैंड, इंडोनेशिया, नेपाल, सिंगापुर, मलेशिया, भूटान समेत कई एशिया के देश हैं, जहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं। आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक ऐसे पैकेज के बारे में बताएंगे, जिसमें आप एक ही पैकेज में दो देश घूम पाएंगे।और पढ़ें

सिंगापुर और मलेशिया को लेकर IRCTC का पैकेज
02 / 06

​सिंगापुर और मलेशिया को लेकर IRCTC का पैकेज

आईआरसीटीसी ने सिंगापुर और मलेशिया को लेकर एक ऐसा शानदार एयर टूर पैकेज निकाला है, जिसमें आप एक ही पैकेज में ये दोनों देश घूम सकेंगे। ये पैकेज कुल 6 दिन का है, जो 13 अगस्त को मुंबई से शुरू होगा। ये पैकेज हनीमून से लेकर हॉलिडे के लिए बेस्ट है।

इकोनॉमी क्लास के टिकट से करेंगे ट्रैवल
03 / 06

​इकोनॉमी क्लास के टिकट से करेंगे ट्रैवल

इस पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें आप मुंबई से क्वालालंपुर होते हुए सिंगापुर जाएंगे। फ्लाइट का टिकट बाटिक एयर के इकोनॉमी क्लास का होगा। ऑनबोर्ड मील भी फ्लाइट के टिकट में शामिल है। आईआरसीटीसी मैनेजर, अंग्रेजी बोलने वाला टूर गाइड भी पूरे पैकेज के दौरान साथ में रहेगा।

थ्री स्टार डीलक्स होटल के साथ मिलेगा तीनों टाइम का खाना
04 / 06

​थ्री स्टार डीलक्स होटल के साथ मिलेगा तीनों टाइम का खाना

इस पैकेज में थ्री स्टार डीलक्स होटल में आपको ठहराया जाएगा, जिसमें आप सिंगापुर में 3 रात में और मलेशिया में 2 रात रहेंगे। साथ ही पैकेज में सुबह का नाश्ता, दिन का लंच और रात का डिनर शामिल है। इस पैकेज में आपको एसी गाड़ी से घुमाने के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।

IRCTC पैकेज को बुक करने पर कितना होगा खर्च
05 / 06

​IRCTC पैकेज को बुक करने पर कितना होगा खर्च

पैकेज को बुक करने पर आपको 1,37,500 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं शेयरिंग पर दो और तीन लोगों के पैकेज की कीमत 1,15,900 रुपए है। इसके अलावा बच्चों के लिए पैकेज की प्राइस 1,01,900 रुपए से 87,900 रुपए के बीच रखी गई है। साथ ही सिंगापुर की वीजा फीस भी इस पैकेज में शामिल है।

IRCTC की वेबसाइट पर जाकर होगी पैकेज की बुकिंग
06 / 06

​IRCTC की वेबसाइट पर जाकर होगी पैकेज की बुकिंग

सिंगापुर और मलेशिया के इस ऑनलाइन पैकेज को आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक कर सकेंगे। वहीं ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी के ऑफिस जाना होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited