थाईलैंड के लिए IRCTC का ये पैकेज है कुछ स्पेशल, गर्लफ्रेंड संग पैकेज पर खर्च होंगे इतने रुपए

अगर आप जुलाई के महीन में किसी विदेशी देश में घूमने का सोच रहे हैं, तो आप थाईलैंड का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने थाईलैंड के लिए एक खासपैकेज निकाला है, जिसमें आप यहां की 2 जगह घूम पाएंगे। पैकेज की प्राइस में खाना, होटल, ट्रांसपोर्टेशन शामिल है।

01 / 06
Share

​थाईलैंड घूमने हर साल जाते हैं काफी भारतीय

भारत से बाहर घूमने के लिए कम बजट में थाईलैंड बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। काफी भारतीय हर साल इस देश में घूमने के लिए यहां आते हैं। कपल्स भी यहां हनीमून के लिए आना पसंद करते हैं। यहां आपको घूमने के लिए भी काफी ऑप्शंस मिलते हैं। थाईलैंड को लेकर भी आईआरसीटीसी हर महीने नए-नए पैकेज लाता है।

02 / 06
Share

​जुलाई में थाईलैंड के लिए IRCTC का पैकेज

आईआरसीटीसी ने जुलाई में थाईलैंड के लिए एक खास एयर टूर पैकेज निकाला है। 3 रात और 4 दिन का ये पैकेज कम बजट का है। पैकेज की शुरुआत 25 जुलाई को हैदराबाद से होगी।

03 / 06
Share

​बैंकॉक और पटाया है थाईलैंड की फेमस जगह

Treasures of Thailand Ex - Hyderabad नाम के इस पैकेज में आप बैंकॉक और पटाया घूम पाएंगे। पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का होगा। हैदराबाद से बैंकॉक आना-जाना आप इकोनॉमी क्लास के टिकट से करेंगे।

04 / 06
Share

​पैकेज में रहने को मिलेगा थ्री स्टार होटल

इस पैकेज में थ्री स्टार होटल के साथ आपको मील प्लान में 4 ब्रेकफास्ट, 4 लंच और 4 डिनर दिया जाएगा। पैकेज के ग्रुप में कुल सीटों की संख्या 34 है।

05 / 06
Share

​थाईलैंड की इन जगहों पर जाएंगे घूमने

इस पैकेज में आप कोरल द्वीप, अलकज़ार शो, नोंग नूच गार्डन, मरीन पार्क, सफारी वर्ल्ड घूम पाएंगे। साथ ही मदद के लिए एक लोकल टूर गाइड भी मौजदू रहेगा। पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।

06 / 06
Share

​थाईलैंड पैकेज का खर्चा

अगर आप इस पैकेज को बुक करना चाहते हैं तो इस पैकेज की प्राइस 1 आदमी के लिए 57,820 रुपए रखी गई है। वहीं शेयरिंग में 2 और 3 लोगों पर पैकेज की कीमत 49,450 रुपए है। रखा गया है। बच्चों के लिए कीमत 47,440 रुपए से 42,420 रुपए के बीच है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से पैकेज को ऑनलाइन और आईआरसीटीसी के ऑफिस जाकर आप पैकेज को ऑफलाइन बुक कर पाएंगे।