स्टाइल क्वीन मां तो भोली भाभी पर भारी पड़ा ईशा अंबानी का सस्ता सा सूट.. इतना पुराना था डिजाइन, सलवार का डिजाइन भी था एकदम गजब
अंबानी परिवार द्वारा अनंत और राधिका की शादी के पहले सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। फंक्शन में पहुंची मुकेश अंबानी की बिटिया ईशा का सादगी भरा रूप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। देखें ईशा अंबानी का सूट कलेक्शन, लेटेस्ट कुर्ती सलवार पैंट डिजाइन्स, गोटा पत्ती दुपट्टा फोटो।
अंबानियों ने करवाया सामूहिक विवाह
अंबानी परिवार द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब जलवा बिखेर रही हैं। फंक्शन के लिए नीता अंबानी के साथ उनकी बहू और बेटी का देसी अवतार भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हालांकि श्लोका के गरारा सूट के आगे ईशा का पीला सादा सा सूट लोगों को ज्यादा भा गया।और पढ़ें
अंबानी प्रिसेंस का इंडियन लुक
सामूहिक विवाह के लिए ईशा ने पीले तो गुलाबी रंग की धारी पैटर्न का बहुत ही ज्यादा सिंपल और सुंदर सूट पहना था। पटियाला सलवार और दुपट्टे के साथ ईशा का लुक और प्यारा लग रहा था।और पढ़ें
हैवी वर्क कुर्ती
ईशा की कुर्ती पर खास हैवी ज़री गोटे का वर्क किया हुआ था। वी कट बोट नेक की कुर्ती हल्दी सेरेमनी में खूब खिला खिला लुक देती है। ईशा ने खास सिल्क और जॉर्जट का सूट फ्लॉन्ट किया था। लहरिया पैटर्न के सूट पर 19वीं सदी कढाई की गई थी।और पढ़ें
सलवार थी ऐसी.. हजारों में कीमत
ईशा अंबानी के डिजाइनर मास्टरपीस सूट की कीमत करीब 95000 है। स्ट्रेट लेंथ की कुर्ती के साथ ईशा ने हैवी वर्क की पटियाला सलवार पैंट्स फ्लॉन्ट की हैं। मैचिंग दुपट्टे को बैक साइड से ड्रेप कर ईशा काफी एलिगेंट लग रही हैं।और पढ़ें
ज्वेलरी भी थी सिंपल
सूट के साथ ईशा ने सिंपल सी गोल्ड की लटकन वाली ईयररिंग्स तो हाथ में कड़े स्टाइल किए थे। ईशा का मिनिमल मेकअप और सूट का पर्ल सीक्वेन वर्क एक दूसरे को खूब कॉम्पलीमेंट कर रहा था।और पढ़ें
रेलवे ट्रैक के किनारे T/P और T/G क्यों लिखा होता है, मिल गया जवाब
IPL 2025 में ये होंगे 10 टीम के विकेटकीपर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
नालंदा विश्वविद्यालय में क्यों लगाई थी खिलजी ने आग, 6 महीने तक जलती रही थीं किताबें
याद है Bharti Singh का ब्राइडल लहंगा? 7 साल पहले ये अतरंगी प्रिंट पहन गोलू-मोलू दुल्हन बनी थीं हर्ष की महबूबा, देखें Wedding Album
Keerthy Suresh-Antony Thattil wedding: 15 साल के प्यार संग कीर्ति सुरेश ने रचाई शादी, ऊपर से नीचे तक सोने के जेवर से लदी दिखीं एक्ट्रेस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited