समधन की खूबसूरती के मुकेश अंबानी भी हैं कायल.. बहू ईशा के घर की शादी में नीता जी को यूं चटाई धूल, साड़ी में देख उड़ेंगे होश

मुकेश और नीता अंबानी की सबसे बड़ी समधन जमाई राजा आनंद की मम्मी स्वाति खूबसूरती में किसी भी अंबानी लेडीज से कम नहीं हैं। साड़ी में बेशक ही ईशा अंबानी की सास नीता जी को कांटे की टक्कर देती हैं। देखें स्वाति पीरामल का साड़ी कलेक्शन, बांधनी साड़ी ब्लाउज डिजाइन, अंबानी वेडिंग फोटोज और अंबानी समधन के लुक्स।

01 / 05
Share

अंबानी परिवार की समधन

मुकेश और नीता अंबानी की सबसे बड़ी समधन यानि बिटिया ईशा की सास स्वाति पीरामल खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं। स्वाति जी एक से बढ़कर एक साड़ी पहन इन दिनों अनंत अंबानी की शादी में भी खूब जलवा बिखेर रही हैं।

02 / 05
Share

गजब का साड़ी कलेक्शन

आनंद पीरामल की मां स्वाति का साड़ी ब्लाउज कलेक्शन समधन नीता के कलेक्शन को मात देता है। लाल ज़री पर्ल वर्क की साड़ी को स्वाति जी ने सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। सिल्क और जरी के पैच वर्क का ब्लाउज भी गजब लुक दे रहा है।

03 / 05
Share

ज़री वर्क साड़ी

गुजराती स्टाइल की ये ट्रेडिशनल हैवी जरी वर्क साड़ी भी खूब वायरल हो रही है। अनंत राधिका के लिए रखी पूजा में स्वाति जी का ये झमाझम वाला साड़ी लुक सबसे गजब था। चमक से लदी साड़ी तो सोने का सालों पुराना हार पहन स्वाति जी गजब ढा रही थीं।

04 / 05
Share

बांधनी साड़ी

स्वाति पीरामल की ये लाल नारंगी बांधनी साड़ी भी खूब सुर्खियों में रही है। सीधा पल्ला स्टाइल में ही स्वाति जी ने इस साड़ी को भी ड्रेप किया था। गुजराती स्टाइल की इस साड़ी को आप गोल्डन ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं, गजब का लुक आएगा।

05 / 05
Share

तीनों समधन एक से बढ़कर एक

नीता अंबानी की तीनों समधन वाकई खूबसूरती में एक बढ़कर एक हैं। साड़ी से लेकर लहंगे में शैला जी तो मोना जी की अदाएं देखने लायक है।