भाई की हल्दी में भाभियों पर भारी पड़ीं ईशा अंबानी, राजस्थान के गांवों से ये लहंगा-चोली लाई नीता की लाडली

Isha Ambani Vs Shloka Mehta Outfits At Haldi Ceremony: अनंत और राधिका की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में हर कोई अलग-अलग आउटफिट्स में कहर ढाता नजर आ रहा है। ऐसे में अंबानी लेडिज भला कैसे पीछे रह सकती हैं। नीता अंबानी की लाडली बेटी ईशा और बड़ी बहू श्लोका के हल्दी आउटफिट्स की हर तरफ चर्चा है। एक तरफ जहां श्लोका अपने रॉयल अंदाज में नजर आईं तो वहीं, ईशा ने भी बंजारा लुक बड़ी खूबसूरती से कैरी किया। इन दोनों के आउटफिट्स के डिजाइनर अलग-अलग हैं, तो देखते हैं कि किसने अपने फैशन सेंस से हल्दी के दिन बाजी मारी है।

ननद या भाभी किसने मारी बाजी
01 / 07

ननद या भाभी? किसने मारी बाजी?

Isha Ambani Vs Shloka Mehta Outfits At Haldi Ceremony: बीती रात, 8 जुलाई को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हल्दी फंक्शन सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान बॉलीवुड के सेलेब्स भी हल्दी खेलते और मस्ती करते नजर आए। सितारों से सजी इस शाम में हर किसी ने लाइमलाइट चुराने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंबानी परिवार की लेडिज के आगे भी भला कोई टिक पाया है। भाई की हल्दी के फंक्शन में एक तरफ जहां ईशा अंबानी अपने कस्टम लटकन वाले लहंगे से सभी का ध्यान खींचती नजर आईं तो वहीं बड़ी बहू श्लोका ने भी मल्टीकलर लहंगा-चोली पहन हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। और पढ़ें

ईशा अंबानी का लंहगा
02 / 07

ईशा अंबानी का लंहगा

अंबानी खानदान की इकलौती और लाडली बेटी ईशा अंबानी ने अपने भाई की हल्दी के लिए लेबल तोरानी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना।

दिल के प्रिंट्स
03 / 07

दिल के प्रिंट्स

ये मल्टीकलर लटकन वाला लहंगा अनीता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया है। पूरी स्कर्ट पर दिल के प्रिंट्स हैं, जिसके अलंद फूलों की डिजाइन भी है।

बंजारन स्टाइल
04 / 07

बंजारन स्टाइल

ईशा के इंडो-वेस्टर्न लहंगे में राजस्थान के बंजारन लुक का टच है। बात करें इस लहंगे के टॉप की तो इसमें टैसल डिटेल के साथ हॉल्टर नेकलाइन है। टॉप पर कई सारे वाइट शी सेल्स और मल्टीकलर लटकन भी हैं।

अंबानी परिवार की बड़ी बहू
05 / 07

अंबानी परिवार की बड़ी बहू

वहीं, बात करें ईशा की भाभी यानी श्लोका मेहता की तो उन्होंने अपने देवर की हल्दी के लिए अनामिका खन्ना का कस्टम मेड लहंगा चुना। इस लहंगे पर गुजराती प्रिंट्स देखने को मिले।

गुजराती स्टाइल लहंगा
06 / 07

गुजराती स्टाइल लहंगा

बता दें कि अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका ने अपने आउटफिट्स से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। श्लोका ने लहंगे के साथ सॉफ्ट टोन वाली चोली पहनी, जिसमें भी गुजराती वर्क था।

रॉयल लुक
07 / 07

रॉयल लुक

श्लोका के आउटफिट्स में एक रॉयल टच था। इस लहंगे के साथ उन्होंने लाइट मेकअप, गजरा और बिंदी कैरी किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited