आंचल में चांद लपेट मामेरु फंक्शन में पहुंची ईशा अंबानी, स्टाइल देख जल-भुन गया पूरा बॉलीवुड

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। 3 जुलाई को मुंबई में अंबानी के ही घर एंटीलिया में मामेरू फंक्शन रखा गया। मामेरू एक गुजराती रस्म है, जो शादी से पहले होती है। इस फंक्शन में पूरा अंबानी परिवार सज-धज कर शामिल हुआ, जिसमें अंबानी खानदान की लाडली बेटी ईशा अंबानी की लुक सबसे ज्याद खास नजर आया है। ईशा ने अपने भाई के मामेरू फंक्शन में ऑरेंज कलर की बांधनी साड़ी पहनी, जिसके साथ ग्रीन कलर की जुलरी ने उनके लुक में चार चांद लगाए।

01 / 07
Share

बांधनी साड़ी में क्या खूब लगीं ईशा अंबानी

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को शादी है। शादी से पहले 3 जुलाई की शाम में मुंबई में मामेरू फंक्शन रखा गया, जिसमें बॉलीवुड समेत कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं। इसी फंक्शन में अंबानी परिवार की इकलौती बेटी ईशा अंबानी भी ट्रेडिशनल और क्लासी अंदाज में नजर आईं। आइये ईशा के लुक पर एक नजर डालते हैं।

02 / 07
Share

बच्चों संग एंजॉय किया भाई का मामेरू फंक्शन

अ नंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले मामेरु फंक्शन का आयोजन हुआ। इस फंक्शन में नीता अंबानी की बिटिया रानी, ईशा अंबानी भी अपने पति और दोनों बच्चों के साथ पहुंची थीं। ​

03 / 07
Share

अंबानी परिवार की राजकुमारी

ईशा के ट्रेडिशनल लुक की पूरे फंक्शन में चर्चा हुई। अंबानी परिवार की राजकुमारी अपनी ऑरेंज कलर की बांधनी साड़ी में वाकई खूबसूरत नजर आ रही थीं।

04 / 07
Share

​गोल्डन-टोन्ड एम्बेलिश्ड ब्लाइज डिजाइन​

ईशा की ये प्री-ड्रेप्ड साड़ी अर्पिता मेहता के डिजाइनर कलेक्शन की है। अर्पिता ने इस ऑरेंज साड़ी के साथ गोल्डन-टोन्ड एम्बेलिश्ड ब्लाइज डिजाइन किया गया है।

05 / 07
Share

गुजराती प्रिंट और टैसल डिटेलिंग वाला पल्लू

ब्लाइज के बाजू पर रफल डिजाइन किया गया है। वहीं, प्री-ड्रेप्ड साड़ी पर गुजराती प्रिंट है और पल्लू और हेमलाइन पर टैसल डिटेलिंग है।

06 / 07
Share

स्टेटमेंट चोकर और ईयररिंग्स

ईशा ने इस डिजाइनर साड़ी के साथ स्टेटमेंट ग्रीन चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स, कंगन और मांगटीका कैरी किया है।

07 / 07
Share

माथे पर बिंदी और खूबसूरत हेयरस्टाइल

ईशा के माथे पर बिंदी काफी जच रही है। वहीं, हेयरस्टाइल की बात करें तो हाफ-टाइड हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने लाइट मेकअप पसंद किया।