छोटे भाई की मेहंदी में देसी बार्बी बनीं ईशा अंबानी, बालों में ये खास चीज लगाकर दिखाया खानदानी स्वैग तो एकटक निहारते रहे लोग

Isha Ambani Mehndi Look At Radhika-Anant Ambani Wedding: राधिका मर्चेंट जल्द ही अंबानी परिवार की बहू बनने वाली हैं। राधिका और अनंत की शादी की रस्में शुरू हैं और इसकी तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इसी बीच जब राधिका की होने वाली ननद यानी ईशा अंबानी की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई, तो मानो खलबली मच गई। आइये जानते हैं कि ईशा अंबानी के इस मेहंदी लुक में क्या है खास।

01 / 07
Share

देसी बार्बी डॉल बनीं ईशा अंबानी

Isha Ambani Mehndi Look At Radhika-Anant Ambani Wedding: ईशा अंबानी अपने यूनिक आउटफिट्स और क्लासी लुक्स को लेकर वैसे भी चर्चा में रहती हैं। तो अब जब शादी ईशा के छोटे भाई की है तब वो पीछे कैसे रह सकती हैं। संगीत से लेकर हल्दी, मेहंदी तक इस शादी में ईशा अंबानी ने अपने बेस्ट लुक्स दिखाए हैं। अब हाल ही में उनका मेहंदी लुक वायरल हुआ है।

02 / 07
Share

ईशा अंबानी की लहंगा

भाई अनंत की मेहंदी सेरेमनी में ईशा अंबानी ने तरुण तहिलियानी का डिजाइनर लहंगा-चोली पसंद किया। पीच और पिंक कलर के इस लहंगे में कट दाना, जरदोजी और जरी का वर्क किया गया है, जो स्कर्ट की ग्रेस को बढ़ा रहा है।

03 / 07
Share

महंगे घाघरे पर शेर, मोर और हाथी

ईशा अंबानी के इस पीच कलर के लहंगे पर मोतियों का भारी काम है। इस घाघरे की बॉर्डर पर बारीक कढ़ाई से हाथी, थोड़ा ऊपर जाते हुए शेर फिर मोर और उससे ऊपर हिरण बनाए गए हैं, जिनके बीच में फूलों की एम्ब्रॉयडरी की गई है।

04 / 07
Share

बालों में लगाई ये खास चीज

ईशा के पूरे लुक में सबसे खास था बालों में लगा ये हेयरपिन। ईशा ने अपने बालों को आधा खुला रखते हुए हाफ ब्रेड हेयर स्टाइल किया। इस हेयरस्टाइल को खास बनाने के लिए ईशा ने जिस हेयर पिन का इस्तेमाल किया था, वो रूबी और हीरे से बनी हुई थी। गुड़िया के डिजाइन वाली इस पिन ने तो ईशा के लुक में चार-चांद लग गए थे।

05 / 07
Share

ईशा का फैंसी बैकलेस ब्लाउज

ईशा के फैंसी ब्लाउज में छोटे-छोटे फूल के डिजाइन हैं। हाफ स्लीव्स वाली ब्लाउज और वेस्ट लाइन पर सेम कढ़ाई बाली बॉर्डर और लटकन वाली लेस का इस्तेमाल किया गया है। ये ब्लाउज बैकलेस भी है, जिसमें लटकन लगी है।

06 / 07
Share

छा गया था हल्दी लुक

इसके पहले ही जब ईशा ने हल्दी फंक्शन पर साउथ इंडियन लुक कैरी किया तब भी लोगों ने इस लुक को खूब प्यार दिया था। हल्दी के दिन तो ईशा ने इस आउटफिट के साथ अपनी मां का हार और ईयररिंग्स मांगकर पहना था।

07 / 07
Share

खास थी लंबी चोटी

मेहंदी फंक्शन की तरह ही ईशा अंबानी ने हल्दी फंक्शन में भी हेयर एक्सेसरीज कैरी किया था। गजरा और उसपर लंबी चोटी ने ईशा के लुक में चार-चांद लगा दिए।