ब्लाउज पर पुराने सिक्के लटका ईशा अंबानी ने दिखाई खानदानी रईसी, मगर इस खास चीज पर अटकी फैंस की नजर

Isha Ambani Vintage Lehenga In Shiv Sakti Puja: अनंत अंबानी जल्द ही अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेने वाले हैैं। एंटीलिया में अनंत और राधिका की ग्रैंड वेडिंग होगी। शादी से पहले अंबानियों ने एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा का आयोजन किया। इस पूजा में नीता अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी भी शामिल हुई। जैसे ही सोशल मीडिया पर ईशा की तस्वीर आई, ये तेजी से वायरल होने लगी। वायरल हो भी क्यों न, ईशा ने लहंगा ही ऐसा पहना था। ईशा के लहंगे में एक नहीं कई सारे वॉउ फैक्टर हैं।

01 / 07
Share

ईशा अंबानी का महंगा लहंगा

Isha Ambani Vintage Lehenga In Shiv Sakti Puja: 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध जाएंगे। पिछले कई दिनों से इनकी शादी की रस्में भी चल रही हैं। हाल ही में अंबानी हाउस यानी एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा रखी गई। इस पूजा में देशभर से कई सेलेब और राजनेता आए। हर किसी ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहना, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हुई ईशा अंबानी की। ईशा का लहंगा और चेहरे का नूर के आगे हर कोई फीका लगने लगा। और पढ़ें

02 / 07
Share

किस डिजाइनर ने बनाया लहंगा?

ईशा ने शिव शक्ति पूजा के लिए खास डिजाइन अनाइता श्रॉफ अदजानिया का हैवी कढ़ाई वाला येलो लहंगा चुना। इस लहंगे को 'Delhi Vintage Co' लेबल ने कस्टम करके बनाया है। इसे बनाने में 4 हजार घंटे लगे हैं। वहीं, इस लुक के साथ हेयर स्टाइलिस्ट माइक ने ईशा के बालों में मिडिल पार्टीशन करके स्लीक बन बनाया, जिससे उनका फेस हाइड नहीं हुआ और फीचर्स इनहैंस हुए।और पढ़ें

03 / 07
Share

लहंगे में दिखा विंटेज वाइब्स​

ईशा के लहंगे को विंटेज वाइब्स देने के लिए पुरानी बनावट वाला कपड़ा चुना गया और फिर उस पर जरदोजी के साथ पुराने सिक्कों से काम किया। घाघरे की सबसे खास बात है कि इसके बॉर्डर पर गीता का श्लोक लिखा है और वेस्ट पर LOVE भी कढ़ाई करके लिखा है। और पढ़ें

04 / 07
Share

पेड़, नंदी, मंदिर और गीता के श्लोक

इस लहंगे की कढ़ाई और बॉर्डर पर गीता का श्लोक तो लिखा ही है साथ ही एक पेड़ नजर आ रहा है, जिसके नीचे नंदी बैठे दिखे। इसी घाघरे पर एक तरफ मंदिर था और चारों ओर कढ़ाई करके चिड़िया बनाई गई।और पढ़ें

05 / 07
Share

4

ईशा ने इस लहंगे के साथ काफी खूबसूरत जेवन पहने हैं। गले में पोल्की चोकर और रानी हार के साथ हाथों में तीन कंगन और एक बड़ी-सी पोल्की रिंग है। वैसे सबसे खास है ईशा के बालों में लगा हेयरपीन। ईशा के बन में रूबी और गोल्ड का ब्रोच और फ्लावर शेप स्टड लगाया गया है। और पढ़ें

06 / 07
Share

ईशा की डिजाइनर चोली

घाघरे और हेयरपीन के अलावा ईशा अंबानी का ब्लाउज भी स्पेशल है, जिसकी स्लीव्स को कोहनी तक का रखा है। फ्रंट से वी नेकलाइन और बैक में सिंपल गोल गला दिया है, जिस पर कढ़ाई की गई है। इसके साथ ही पिंक और वाइट थ्रेड वर्क और जरी से छोटे-छोटे फूलों की बूटियां बनाई है।और पढ़ें

07 / 07
Share

ब्लाउज पर लगे पुराने सिक्के

आखिर में बॉर्डर को पिंक, वाइट मोती और पुराने सिक्कों वाली लेस से फाइनल टच दिया। इसी तरह स्लीव्स पर लाइनिंग में गोटा लगाकर सेम बॉर्डर बना है और बैक पर बूटियां बनी हैं।और पढ़ें