किस जानवर का मांस खाकर लड़ते हैं Israel के सैनिक, शराब को नहीं लगा सकते हाथ
Israel Iran War: इस वक्त पूरी दुनिया की नजर इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव के माहौल पर है। दोनों तरफ से एक दूसरे पर हमला हो रहा है। मामला हर बूते दिन के साथ गंभीर होता जा रहा है। इन दो देशों की जंग का बुरा असर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर देखने को मिल सकता है। इसी कारण से हर कोई चाहता है कि किसी भी तरह से मामला शांत हो।
क्या खाते हैं इजरायली सैनिक
Israel Army Diet: इजरायल की खूफिया एजेंसी मोसाद हो या फिर उसकी आर्मी, हमेशा अपने कौशल के लिए जानी जाती है। इजरायल दावा करता है कि उसकी सेना दुनिया की सबसे बड़ी शाकाहारी सेना है। हालांकि सेना में मांस खाने वाले भी बहुत है। इसी कारण से इजरायली सैनिकों के डेली मेन्यू में मांस भी जरूर रहता है। कोरोना महामारी के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स ने अपनी सेना में खाने की पॉलिसी बनाई थी। आइए जानते हैं किस जानवर का मांस खाकर लड़ते हैं इजरायल के मांसाहारी सैनिक:
इजरायली सैनिकों के लिए नियम
इजरायली डिफेंस फोर्सेज(IDF) ने अपने सैनिकों के लिए ब्रेकफास्ट से डिनर और शराब तक पर नियम बना रखे हैं।
सुबह का नाश्ता
IDF के मुताबिक इजरायली सैनिकों के ब्रेकफास्ट में ट्यूनीशियाई सैंडविच, भरवां पेस्ट्री, शाकशुका, सलीह, हम्मस और फलाफेल के साथ मूसली, अनाज और एनर्जी बार होता है।
मांसाहारी लंच
लंच में मांसाहारी इजरायली सैनिकों के लिए शॉवर्मा, ग्रिल्ड चिकन और गोमांस से बने हैम्बर्गर होता है। इसके अलावा बोनलेस चिकन की डिश भी उनके लंच मेन्यू का हिस्सा होती है।
शाकाहारी लंच
शाकाहारी इजरायली सैनिकों के लंच में ग्रील्ड टोफू, श्नाइटल टोफू, श्वार्मा टोफू और एक शाकाहारी हैमबर्गर के अलावा चावल और आलू , दही, वफ़ल, फ्रोजन पिज्जा, फल और सब्जियां भी होती हैं।
डिनर
डिनर में भी सैनिकों को लगभग वही परोसा जाता है जो लंच में होता है। डिनर को लंच से थोड़ा सा हल्का रखा जाता है।
शराब मना है
इजरायली सैनिकों को शराब पीने की मनाही है। कोई भी सैनिक ड्यूटी के दौरान या कैंप में शराब नहीं पी सकता। हालांकि इस नियम के टूटने की खबरें सेना को मिलती रहती हैं।
7
इजरायल ने पिछले दिनों दावा किया था कि उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी शाकाहारी सेना है। इजरायली सेना के मुताबिक उनके 18 में से सिर्फ 1 सैनिक ही मांसाहारी है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited