Fashion Fight: आलिया की पुरानी ड्रेस टाइट करवाकर जान्हवी ने चुराया नींद-चैन, नेकलाइन देख BF भी फिदा, ड्रेस के साथ हार भी सेम
आलिया भट्ट का लाल वेलवेट गाउन लुक काफी वायरल हुआ था, अब जान्हवी कपूर ने भी वही सेम गाउन न्यू ईयर पार्टी में फ्लॉन्ट किया था। वाकई जान्हवी की ड्रेस कुछ हद तक ऐसी लग रही है कि उन्होने आलिया की पुरानी ड्रेस को टाइट करवाकर पहन डाला है। देखें लाल वेलवेट गाउन में कौन लगा ज्यादा प्यारा, लेटेस्ट गाउन डिजाइन।
आलिया जान्हवी का सेम सेम लुक
आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर दोनों ही लाल ड्रेस में कमाल लगती हैं। वहीं दोनों की ये वेलवेट वाली गाउन ड्रेसेज गजब ट्रेंड में रही हैं। हालांकि एक नजर में देखने पर ये दोनों ही ड्रेसेज काफी सेम सेम लग रही हैं। फैंस के मुताबिक जान्हवी ने आलिया का लुक कॉपी किया है, अब देखें कौन इस ड्रेस में ज्यादा कमाल लगा।
आलिया की ड्रेस
आलिया ने कुछ समय पहले ही ये लाल मैरून वेलवेट का गाउन फ्लोर लेंथ गाउन फ्लॉन्ट किया था। गोल गले वाला ये गाउन खूब सुर्खियों में रहा है, वहीं इसके साथ का नीले रत्न और डायमंड वाला विंटेज नेकलेस भी पॉपुलर हुआ है।
क्या था खास
लाल वेलवेट के इस गाउन में खास पर्ल स्टोन बीड्स चार चांद लगा रही हैं। पतले स्ट्रैप वाली ये गाउन ड्रेस स्ट्रेट पैटर्न में काफी बॉडी फिट लुक दे रही है। जो आलिया पर काफी सूट कर रही है।
जान्हवी की ड्रेस
न्यू ईयर पार्टी के लिए जान्हवी ने भी गजब की लाल मैरून वेलवेट ड्रेस पहनी थी। जान्हवी की ये आलिया की ड्रेस से काफी मैच कर रही थी, हालांकि जान्हवी की ड्रेस ज्यादा टाइट बॉडीफिट तो फिश कट स्टाइल में थी। लेकिन नेकलाइन और लुक सेम ही लग रहा था।
हार भी सेम मगर क्या था अलग
गोल स्कूप नेक डिजाइन के गाउन के साथ जान्हवी ने भी आलिया जैसे डायमंड और ब्लू स्टोन वाला नेकलेस पहना था। हालांकि फिश कट डिजाइन और स्टोन डायमंड वाली बॉर्डर नेकलाइन डिजाइन अलग थी। हालांकि दोनों ही इस ड्रेस में गजब लग रही थी।
लखनऊ में झोल भरके करो खरीदारी, 80 रुपए में स्वेटर 100 में जैकेट, ठंड खुद बोलेगी टाटा बाय-बाय
घर में लगाएं ये खास पौधा, मिलेंगे अद्भुत लाभ
इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में होंगे ये बदलाव, अब पास होने के लिए इतने मार्क्स
Namo Bharat दिल्ली से मेरठ तक फर्राटा भरने को तैयार, नए स्टेशनों में क्या है खास, फोटो में देखें खूबसूरती
Anupamaa 7 MAHA Twist: प्रेम के इरादों पर माही को होगा शक, आध्या को दूर रहने की देगी चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited