2-4 नहीं बल्कि इतने करोड़ का हार पहन जान्हवी ने गिराई हुस्न की बिजलियां.. रईसी देख पूरा बॉलीवुड हैरान
जान्हवी कपूर का स्टाइल और लग्जरी ड्रेसिंग सेंस अक्सर ही सुर्खियां बटोरता है। हाल ही में जान्हवी ने खास IIFA अवॉर्ड्स के लिए गोल्डन हॉट लुक वाला गाउन पहना था, हालांकि गाउन से ज्यादा इस बार जान्हवी के विंटेज नेकलेस ने महफल लूट ली। देखें जान्हवी का नेकलेस लुक, लेटेस्ट ज्वेलरी कलेक्शन, डिजाइन फोटो।
जान्हवी का गोल्डन गर्ल लुक
IIFA अवॉर्ड्स 2024 के लिए अबू धाबी में जान्हवी ने बहुत ही ज्यादा कातिल गोल्डन गर्ल वाला लुक फ्लॉन्ट किया था। जान्हवी ने बेहद खूबसूरत बॉडीकॉन ट्यूब गाउन पहना था।और पढ़ें
परफेक्ट कपूर लेडी
जान्हवी के कर्व्स के साथ ये ड्रेस और वेट लुक वाले बाल एकदम परफेक्ट लुक दे रहे थे। ड्रेस को जान्हवी मिनिमल ज्वेलरी के साथ एक्सेसराइज था।और पढ़ें
हार ने लूटी महफिल
हालांकि ड्रेस से ज्यादा जान्हवी का ये सुपर सुंदर विंटेज प्रिंसेस लुक का नेकलेस महफिल लूट रहा है। जान्हवी के इस हार पर खास रूबी, डायमंड तो एमरल्ड लदे हुए हैं।और पढ़ें
करोड़ों का नेकलेस
बेहद हसीन लुक के इस नेकलेस की कीमत करोड़ों में है। रॉयल प्रिंसेस लुक का ये नेकलेस करीब 8 करोड़ का है।और पढ़ें
डिजाइनर मास्टरपीस
जान्हवी का ये नेकलेस Bvlgari के हाई ज्वलेरी नेकलेस है। नेकलेस के साथ जान्हवी ने बहुत ही खूबसूरत डायमंड, गोल्ड के लुप ईयररिंग्स पहनी थी।और पढ़ें
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited