जान्हवी जैसी मोटी चोटी के लिए ऐसे रखें अपने बालों का ध्यान, बस फॉलो ये आसान स्टेप्स

एक्टिंग, खूबसूरती से लेकर जान्हवी कपूर की काली, घनी, लहरातीं जुल्फों के भी अक्सर ही चर्चे होते हैं। बालों को हेल्दी और मजबूत रखने के लिए जान्हवी बहुत ही खास हेयर केयर रूटीन फॉलों करती हैं। देखें जान्हवी कपूर के लंबे घने बालों का राज और बाल झड़ने से कैसे रोके।

जान्हवी कपूर की जुल्फें
01 / 10

जान्हवी कपूर की जुल्फें

जान्हवी कपूर की खूबसूरती के साथ साथ उनकी काली, घनी जुल्फों का कायल भी हर कोई है। अगर आप भी जान्हवी जैसी मोटी चोटी चाहते हैं, तो ये हेयर केयर टिप्स आपके लिए बेस्ट हैं।

देसी है नुस्खा
02 / 10

देसी है नुस्खा

जान्हवी कपूर इतनी हेयर स्टाइलिंग करने के बाद भी काली, घनी और नेचुरल जुल्फें फ्लॉन्ट करती हैं। जान्हवी अपने बालों के लिए बहुत ही ज्यादा सिंपल तो देसी नुस्खे ही फॉलो करती हैं।

तेल वाला नुस्खा
03 / 10

तेल वाला नुस्खा

जान्हवी बालों को सुरक्षित काले रखने के लिए खास रोजाना तौर पर तेल लगाती हैं। रेगुलर आइलिंग से बाल हेल्दी रहते हैं। जान्हवी बालों में देसी नारियल का, बादाम का, कैस्टर आइल आदि जैसे तेल लगाती हैं।

हीट स्टाइलिंग
04 / 10

हीट स्टाइलिंग

जान्हवी जितना होता है उतना हीट वाले हेयर स्टाइलिंग टूल्स यूज करने से बचती हैं। ज्यादा से ज्यादा ड्रायर, कर्लर तो स्ट्रेनर इस्तेमाल करने से बाल बहुत डैमेज होते हैं। जान्हवी कोशिश करती हैं कि वे हीटलेस चीजें यूज करें।

कटवातीं हैं बाल
05 / 10

कटवातीं हैं बाल

जान्हवी कम कम समय में ही बालों को अच्छे से ट्रिम करवाती रहती हैं। करीब 6-8 हफ्तों में बालों की ट्रिमिंग से बाल हेल्दी रहते हैं।

खाने पीने पर ध्यान
06 / 10

खाने पीने पर ध्यान

हेल्दी बालों के लिए खानपान का ध्यान रखना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। जान्हवी अपनी डाइट संतुलित रखती हैं जिसमें प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स जरूर शामिल हो। इसी के साथ वे जमकर पानी भी पीती हैं।

माइल्ड हेयर केयर
07 / 10

माइल्ड हेयर केयर

जान्हवी अपने बालों के साथ काफी माइल्ड ट्रीटमेंट करती हैं। वे बहुत ही जेंटल शैम्पू तो कंडिश्नर का इस्तेमाल करती हैं। हफ्ते में वे करीब 2-3 बार बाल धो लेती हैं।

देख रेख का तरीका
08 / 10

देख रेख का तरीका

जान्हवी के घने हेल्दी बालों का राज डीप नरिशमेंट भी है, वे घर पर बने हेयर मास्क्स आदि से बालों को पोषण देती हैं। दही, शहद, एलो वेरा का वे बढ़िया उपयोग करती हैं।

धुल-मिट्टी से बचाव
09 / 10

धुल-मिट्टी से बचाव

धुल-मिट्टी वाला नेचर भी बालों के लिए बहुत ज्यादा ही हानिकारक हो सकता है। ऐसे में जान्हवी बालों को प्रदूषण तो धूप आदि से भी बचाती हैं।

करें ट्राई
10 / 10

करें ट्राई

आप भी हेल्दी बालों के लिए जान्हवी का खास हेयर केयर वाला रूटीन फॉलो कर सकते हैं। और अपनी लाइफस्टाइल में छोटे मोटे में बदलाव कर आप भी अपने बालों को काले, घने और हेल्दी रख सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited