साउथ की फ‍िल्‍म मिलते ही यूं बदल गए Janhvi Kapoor के तेवर, फैन्स को दिख रही बेटी में मम्‍मी श्रीदेवी वाली अदाएं

देवरा फिल्म के प्रमोशन के लिए इन दिनों जान्हवी कपूर एकदम गजब फैशनेबल लुक्स फ्लॉन्ट कर रही हैं। जान्हवी का हालिया प्रिंसेस लुक वाला ड्रेस देख बेशक ही आपको भी उनकी मां श्रीदेवी की याद आ ही जाएगी। नीली पर्ल वर्क की साड़ी ड्रेस में जान्हवी की अदाएं देख दांतों तले उंगली दबाना लाज़मी है। देखें जान्हवी कपूर की लेटेस्ट फोटोज, रेडी टू वियर साड़ी डिजाइन।

01 / 05
Share

मां की कॉपी बनीं जान्हवी

साउथ सुपरस्टार श्रीदेवी की लाडली बेटी जान्हवी इन दिनों अपनी फिल्म देवरा के लिए गजब लुक्स फ्लॉन्ट कर रही हैं। जान्हवी की लेटेस्ट रेडी टू वियर स्टाइल की साड़ी ड्रेस बेशक एकदम अलग हटके लग रही है। जान्हवी का लुक उनकी मां श्रीदेवी के वायरल लुक से भी मैच कर रहा है।

02 / 05
Share

देसी बार्बी बनीं जान्हवी

जान्हवी ने बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बार्बी लुक फ्लॉन्ट किया था। पर्ल मर्मेड लुक की चोली ब्लाउज के साथ प्लीट्स ड्रेप वाली साड़ी ड्रेस एकदम होश उड़ाने वाली है।

03 / 05
Share

हर कोई हुआ दीवाना

जान्हवी का लेटेस्ट लुक देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है। लहंगा स्टाइल की साड़ी में जान्हवी का फिगर भी एकदम कातिल लग रहा है। फ्लेयर वाले लहंगे पर भी खास पर्ल टैसल का वर्क किया हुआ है। जो ड्रेस में चार चांद लगा रहा है।

04 / 05
Share

ब्लाउज ने लूटी महफिल

जान्हवी के हॉल्टर नेक स्वीटहार्ट नेक मर्मेड के हैवी पर्ल वर्क ब्लाउज ने उनके पूरे लुक में सितारे जड़ दिए हैं। ऐसा ब्लाउज किसी भी साड़ी या स्कर्ट के साथ स्टाइल किया जा सकता है।

05 / 05
Share

स्वर्ग से उतरी अप्सरा

लेटेस्ट लुक में जान्हवी वाकई किसी स्वर्ग से उतरी अप्सरा ही लग रही हैं। रेडी टी वियर साड़ी कम लहंगा के साथ जान्हवी ने मिनिमल एक्सेसरीज कैरी की हैं, जो उनके लुक के साथ काफी सूट कर रहा है।