गजब का ब्लाउज पहन अंबानियों की हल्दी में पहुंची जान्हवी कपूर, शहजादी सारा की बैकलेस चोली का महंगा लहंगा भी पड़ा फीका

Sara, Janhvi And Ananya Outfits At Anant-Radhika Haldi Ceremony: मुकेश अंबानी के बेटे की शादी इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में अनंत और राधिका का हल्दी फंक्शन सेलिब्रेट किया गया। इस फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी काफी रॉयल अंदाज में एंट्री मारी। वहीं, स्टार किड्स के आउटफिट्स की भी खूब चर्चा हुई। हल्दी सेरेमनी में जहां सारा ने अपने मल्टीकलर लहंगे और बैकलेस ब्लाउज में बिजली गिराई तो वहीं जान्हवी कपूर भी लड्डू पीली साड़ी में कहर ढाती नजर आईं। वहीं, अनन्या पांडे की अनारकली फीकी पड़ती नजर आई।

01 / 08
Share

अंबानियों की शादी में हसीनाओं का जलवा

Sara, Janhvi And Ananya Outfits At Anant-Radhika Haldi Ceremony: अंबानी के घर में शादी का फंक्शन चल रहा है। 8 जुलाई को हल्दी सेलिब्रेट की गई। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी तस्वीरों की बारिश हो रही है। इस फंक्शन में अंबानी के घर के सदस्य से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने गजब-गजब के आउटफिट्स पहने। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे स्टार किड्स। जान्हवी कपूर, सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे तक ने अपने कपड़ों और गहनों से लोगों को दीवाना बनाया। आइये इनके आउटफिट्स की डिजाइनर, कीमत और डिटेलिंग के बारे में जानते हैं।

02 / 08
Share

​सारा अली खान का गुजराती लहंगा​

पटौदी खानदान की बिटिया सारा अली खान ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में गुजराती लहंगे में एंट्री मारी। इस लहंगे की एम्ब्रॉइडरी लोगों को काफी खूबसूरत लगी।

03 / 08
Share

​ये हैं डिजाइनर​

सारा अली खान ने अंबानियों के हल्दी फंक्शन के लिए मयूर गिरोत्रा के कलेक्शन से मल्टीकलर लहंगा पिक किया। इसे तान्या गावरी ने स्टाइलल किया है। इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने डीप कट नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी किया।

04 / 08
Share

​बैकलेस ब्लाउज और जुलरी की चर्चा​

सारा का ब्लाउज फ्रंट डीप कट होने के साथ बैकलेस भी है, जिसकी लटकन आपकी निगाहें थामने को मजबूर करती है। वहीं एक्ट्रेस ने मैचिंग जुलरी के साथ लुक को कंप्लीट किया है।

05 / 08
Share

​जान्हवी की लड्डू पीली साड़ी​

जान्हवी कपूर भी अनंत और राधिका के हल्दी फंक्शन में स्टेटमेंट लुक में नजर आईं। खुले बाल और मिनिमल जुलरी में जान्हवी ने अपनी लुक में चार चांद लगाने का काम किया।

06 / 08
Share

​अनन्या की अनारकली​

अनन्या पांडे ने इस फंक्शन के लिए हैदराबानी रॉयल लुक अपनाया। चंकी पांडे की बिटिया का ये शुद्ध देसी अवतार लोगों का दिल जीत गया।

07 / 08
Share

​फीका पड़ा अनारकली का रंग​

हालांकि, बाकि एक्ट्रेसेस के मुकाबले में अनन्या पांडे के गुलाबी अनारकली का रंग जरा फीका सा लगा। इस अनारकली में गोल्डन बॉर्डर लगा हुआ है।

08 / 08
Share

​बेस्टफ्रेंड और प्यार​

फिर भी अनन्या ने अपने व्यवहार से लोगों का ध्यान खींचा। दरअसल, अंबानी हाउस में आते ही अनन्या अपनी बेस्टफ्रेंड सारा को ढूंढने लगीं।