7 सालों में ऐसा हुआ जया बच्चन का हाल! ऐश्वर्या की सास शादियों में पहुंची.. पहन ऐसी फीकी साड़ियां, हर बार हार ने बचाई शान

स्टाइल के मामले में विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय से उनकी सास जया बच्चन भी कुछ कम नहीं है। जया जी का साड़ी कलेक्शन देख अक्सर लोग फैन हो जाते हैं। हाल ही में अंबानी शादी में जया बच्चन की काली ट्रेडिशनल साड़ी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी है। अनंत की शादी की साड़ी के साथ जया जी का देसी लुक ईशा और आकाश की शादी में भी गजब था। देखें जया बच्चन साड़ी ब्लाउज, लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन, अंबानी शादी फोटो।

अंबानी शादी में जया बच्चन
01 / 05

अंबानी शादी में जया बच्चन

जया बच्चन का साड़ी वाला फैशन गेम हमेशा ही एकदम टिप-टॉप रहता है। हालांकि अनंत अंबानी की शादी में जया जी को पल्लू संभालने में काफी दिक्कत हुई थी। ड्रेपिंग के अलावा जया जी की काली और लाल के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी वाकई काफी प्यारी थी। इसके पहले भी अंबानी शादियों में जया जी ने साड़ी में कमाल किया है।

अनंत की शादी में जया जी
02 / 05

अनंत की शादी में जया जी

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में जया जी की ये बेज शेड की साड़ी काफी वायरल रही थी। हालांकि फीके रंग की साड़ी के साथ वाला जया जी का हार ज्यादा खूबसूरत लगा। एमरल्ड वी चेन लटकन वाला ये नेकलेस वाकई काफी सुंदर लग रहा है।

सालों पहले भी वही लुक
03 / 05

सालों पहले भी वही लुक

आकाश अंबानी की शादी में भी जया बच्चन बहुत लाइट शेड की साड़ी पहन पहुंची थीं। सफेद गोल्डन बनारसी सिल्क साड़ी संग उनका रूबी कुंदन का हार जम रहा था। हालांकि जया जी कोई डार्क शेड की साड़ी भी शादी पर पहन सकती थीं।

ईशा अंबानी की शादी
04 / 05

ईशा अंबानी की शादी

ईशा अंबानी की शादी में भी जया जी ने एकदम फीके रंग की साड़ी प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप कर पहनी थी। सालों पहले वाली जया बच्चन का फैशन भी बिल्कुल आज जैसा ही है। सिंपल साड़ी संग उनका हैवी रानी हार तब भी महफिल लूट के ले गया था। साथ ही वाकई उनके चेहरे का लुक भी नहीं बदला है।

हार ने जीताया
05 / 05

हार ने जीताया

हालांकि शादियों में जया जी के लाइट कलर वाले फैशन के आगे हमेशा उनकी ज्वेलरी ने शान बचाई है। कुंदन के हैवी हार तो रूबी के टेम्पल कलेक्शन नेकलेस से लेकर बेशकीमती डायमंड का झालर हार जया जी पर खूब जचा है। हालांकि जया जी डार्क शेड के कपड़े भी ट्राई करेंगी तो लुक अच्छा आएगा, खासतौर से शादियों में।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited