अंबानियों की शादी में यूं बन संवरकर पहुंचती रहीं जया बच्चन, 7 सालों में ऐसा हुआ हाल.. साड़ी से लेकर सूट तक में देख अमित जी भी फिदा
अंबानियों की शादी में जया बच्चन का साड़ी-सूट वाला फैशन बहुत ही शानदार रहा है। ऐश्वर्या की सास ने ईशा, आकाश से लेकर अनंत तक की शादी में बहुत ही वायरल लुक्स फ्लॉन्ट किए हैं। यहां देखें 7 सालों में जया बच्चन का साड़ी ब्लाउज ट्रांसफॉर्मेशन और अंबानी वेडिंग फोटो।
अंबानी शादी में जया बच्चन
अंबानियों की शादी में जया बच्चन के सारे ही साड़ी वाले लुक्स कमाल के रहे हैं। अनंत की शादी वाली काली लाल रंग की साड़ी और बोट नेक ब्लाउज के साथ जया जी की डायमंड झालर नेकलेस तो गजब ही था। वहीं सालों पहले ईशा अंबानी की शादी में भी जया जी ने अपने लुक्स से सबके होश उड़ा दिए थे।
आकाश अंबानी की शादी
आकाश अंबानी की शादी में जया जी ने खास गोल्डन सफेद रंग की बनारसी सिल्क की साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के साथ वाला कंट्रास्ट रूबी का हार भी खूब सुर्खियों में रहा है।
एमरल्ड नेकलेस बेज साड़ी
बेज रंग की ये जॉर्जेट साड़ी और एमरल्ड का बहुत ही खूबसूरत हार तो अंबानी लेडीज को कांटे की टक्कर दे रहा था। जया जी ने अंबानी वेडिंग में इस साड़ी को प्यारी सी पश्मीना शॉल के साथ स्टाइल किया था।
टीना अंबानी के बेटे की शादी
टीना अंबानी के बेटे की शादी में भी जया जी ने साड़ी फ्लॉन्ट की थी। हालांकि साड़ी के साथ जया जी का ये सिंपल सा लेवेंडर चिकनकारी कुर्ती सलवार भी प्यारा लग रहा था। बेशक ही इतने सालों में जया जी का फैशन ट्रांसफॉर्मेशन बेहतरीन रहा है।
लाल साड़ी भी सुंदरी
अनमोल अंबानी की ही शादी में जया जी ने प्यारी सी लाल सिल्क बनारसी साड़ी फ्लॉन्ट की थी। गोल गले का ब्लाउज तो शानदार सा नेकलेस भी काफी गजब था।
ये हैं देश के 10 बड़े रेलवे स्टेशन, जानें नाम
Dec 16, 2024
बैकबेंचर तृप्ति ने IAS बनकर रचा इतिहास, बिना कोचिंग UPSC पास
Healthy Water: मोटापे का दुश्मन है इस अनाज का पानी, एक गिलास ही कर देगा चर्बी की छुट्टी, शरीर छोड़ भागेगा जिद्दी Fat
पत्नियों के बोल्ड सीन्स देख इन सेलेब्स के तन-बदन में लग गई थी आग, पति की बाहों को छोड़ दूसरों के खूब रचाया था रोमांस
ये हैं देश के पांच सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
एक दूसरे के गहने उधार मांगती हैं अंबानी लेडीज, सास-जेठानी के हार पहन हो रहा राधिका का गुजारा.. एक दो नहीं इतनी बार रिपीट हुई ज्वेलरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited