पत्नी जया संग कभी रोमांटिक नहीं थे अमिताभ बच्चन, बात करना लगता था समय की बर्बादी, 52 साल की शादी में आज ये है बीवी का स्थान
अमिताभ और जया बच्चन का रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहा है। 52 साल की शादी के बाद हालांकि दोनों का रिश्ता मजबूत बना हुआ है, लेकिन कई पुराने इंटरव्यूज में जया जी ने पति को अनरोमांटिक बताया है। यहां देखें पति के रूप में अमिताभ बच्चन कैसे रहे हैं, सदी के महानायक की जिंदगी में पत्नी का क्या स्थान है हर पति लें रिलेशनशिप टिप्स।
अमिताभ बच्चन की शादी
जया और अमिताभ बच्चन की शादी आज 52 सालों बाद भी चर्चा में रहती है। कई रिपोर्ट्स में दोनों के बीच की दरारों की बातें कही गई है, यही नहीं खुद जया बच्चन ने भी अपने पुराने इंटरव्यूज में बताया था कि कैसे अमित जी उनके साथ कभी रोमांटिक नहीं थे और न बात करते थे। वहीं उनकी कोई गर्लफ्रेंड होती तो वे शायद ऐसा नहीं करते।
पत्नी का स्थान
पुराने इंटरव्यू में जया बच्चन ने बताया था कि पति की जिंदगी में उनका क्या स्थान है। जिसमें वे लिस्ट में चौथे नंबर पर आती हैं। और अमिताभ बच्चन के लिए सबसे जरूरी उनके माता पिता हैं।
बच्चें है दूसरे स्थान पर
वहीं मां-बाप के बाद अमिताभ बच्चन के लिए उनके बच्चे सबसे ज्यादा जरूरी हैं। हालांकि रिश्ते में पत्नी संग मजबूती बरकरार रखने के लिए बच्चों के साथ बच्चों की मां को भी ऊपर का स्थान देना चाहिए।
ये भी है पहली प्रायोरिटी
जया जी के मुताबिक अमिताभ बच्चन की जिंदगी में तीसरी प्रायोरिटी उनका काम है। बेशक काम जरूरी है लेकिन जिंदगी में रिलेशनशिप में प्यार और सम्मान के साथ साथ पार्टनर को प्रायोरिटी पर रखना हालांकि बहुत जरूरी है।
चौथे स्थान पर पत्नी
जया जी खुद को पति की जिंदगी में चौथे स्थान पर प्रायोरिटी मानती हैं। पति-पत्नी के बराबरी वाले रिश्ते में दोनों ही पार्टनर्स को अपने बेटर हाल्फ को महत्ता देनी ही चाहिए। हालांकि गुजरते साल के साथ रिश्ते में प्यार और समझ बदलती भी है। लेकिन शादी चलाने के लिए केवल पत्नी की बात सुनना ही नहीं बल्कि समझना भी जरूरी है।
Stars Spotted Today: चेहरे पर मुस्कान लिए तलाक की खबरों के बीच स्पॉट हुईं धनश्री, हिना खान के एक्सप्रेशन ने जीता दिला
ऋतिक रोशन की Ex पत्नी Sussanne Khan से लाख गुना बोल्ड हैं सबा आजाद, किलर स्टाइल देख ठंडी में भी छूट जाएंगे लोगों के पसीने
चैंपिंयस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं चोटिल जसप्रीत बुमराह? ये है BCCI का प्लान
ना सबा ना सुजैन इवेंट में अकेले पहुंचे Hrithik Roshan, कैप लगा Krrish एक्टर ने छुपाया गंजापन
राहा कपूर की बड़ी दीदी लगतीं हैं रवीना की बेटी राशा, बचपन वाली फोटोज देख नहीं बता पाएंगे अंतर.. गजब है नई नई एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited