पत्नी जया संग कभी रोमांटिक नहीं थे अमिताभ बच्चन, बात करना लगता था समय की बर्बादी, 52 साल की शादी में आज ये है बीवी का स्थान

अमिताभ और जया बच्चन का रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहा है। 52 साल की शादी के बाद हालांकि दोनों का रिश्ता मजबूत बना हुआ है, लेकिन कई पुराने इंटरव्यूज में जया जी ने पति को अनरोमांटिक बताया है। यहां देखें पति के रूप में अमिताभ बच्चन कैसे रहे हैं, सदी के महानायक की जिंदगी में पत्नी का क्या स्थान है हर पति लें रिलेशनशिप टिप्स।

01 / 05
Share

अमिताभ बच्चन की शादी

जया और अमिताभ बच्चन की शादी आज 52 सालों बाद भी चर्चा में रहती है। कई रिपोर्ट्स में दोनों के बीच की दरारों की बातें कही गई है, यही नहीं खुद जया बच्चन ने भी अपने पुराने इंटरव्यूज में बताया था कि कैसे अमित जी उनके साथ कभी रोमांटिक नहीं थे और न बात करते थे। वहीं उनकी कोई गर्लफ्रेंड होती तो वे शायद ऐसा नहीं करते।

02 / 05
Share

पत्नी का स्थान

पुराने इंटरव्यू में जया बच्चन ने बताया था कि पति की जिंदगी में उनका क्या स्थान है। जिसमें वे लिस्ट में चौथे नंबर पर आती हैं। और अमिताभ बच्चन के लिए सबसे जरूरी उनके माता पिता हैं।

03 / 05
Share

बच्चें है दूसरे स्थान पर

वहीं मां-बाप के बाद अमिताभ बच्चन के लिए उनके बच्चे सबसे ज्यादा जरूरी हैं। हालांकि रिश्ते में पत्नी संग मजबूती बरकरार रखने के लिए बच्चों के साथ बच्चों की मां को भी ऊपर का स्थान देना चाहिए।

04 / 05
Share

ये भी है पहली प्रायोरिटी

जया जी के मुताबिक अमिताभ बच्चन की जिंदगी में तीसरी प्रायोरिटी उनका काम है। बेशक काम जरूरी है लेकिन जिंदगी में रिलेशनशिप में प्यार और सम्मान के साथ साथ पार्टनर को प्रायोरिटी पर रखना हालांकि बहुत जरूरी है।

05 / 05
Share

चौथे स्थान पर पत्नी

जया जी खुद को पति की जिंदगी में चौथे स्थान पर प्रायोरिटी मानती हैं। पति-पत्नी के बराबरी वाले रिश्ते में दोनों ही पार्टनर्स को अपने बेटर हाल्फ को महत्ता देनी ही चाहिए। हालांकि गुजरते साल के साथ रिश्ते में प्यार और समझ बदलती भी है। लेकिन शादी चलाने के लिए केवल पत्नी की बात सुनना ही नहीं बल्कि समझना भी जरूरी है।