रोमांस के नाम पर गच्चा खा जाते थे अमिताभ बच्चन.. डेटिंग के वक्त ऐसा हो जाता था हाल, गजब था जया-अमित का रिलेशन

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का नाम बॉलीवुड के एवरग्रीन कपल्स की लिस्ट में शामिल है। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे डेट भी किया है, हालांकि रोमांस के नाम पर अमित जी हमेशा पीछे ही रहे हैं। जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में दोनों के रिलेशनशिप रोमांस का खुलासा किया था। जाने रिश्ते में रोमांस कितना जरूरी है, जया अमिताभ बच्चन फोटो।

जया और अमिताभ का रिश्ता
01 / 06

जया और अमिताभ का रिश्ता

जया और अमिताभ बच्चन का 5 दशक पुराना रिश्ता आज तक सुर्खियों में है। बॉलीवुड के एवरग्रीन कपल की शादी तो डेटिंग के दिनों के किस्से अक्सर वायरल होते हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं कि, ऑनस्क्रीन गजब रोमांस करने वाले अमित जी असल जिंदगी में रोमांटिक नहीं है।

रोमांस है जरूरी
02 / 06

रोमांस है जरूरी

हर रिश्ते में रोमांस बहुत ज्यादा जरूरी होता है, खासतौर से पति-पत्नी के रिश्ते में तो रोमांस-बातचीत बेहद जरूरी है। एक पुराने इंटरव्यू में जया जी ने बताया था कि अमित जी उनके साथ बिल्कुल रोमांटिक नहीं थे। ये बात दोनों के डेटिंग के दिनों की है।

नहीं करते थे बात
03 / 06

नहीं करते थे बात

सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू में जया जी ने बताया कि, उस समय तो अमित जी उनके साथ सही से बात तक नहीं करते थे। और उन्होने उस दौर में मुश्किल से ही बातें की हैं।

बात करने का वेस्ट
04 / 06

बात करने का वेस्ट

सफाई देते हुए जिसपर जया जी ने कहा था कि, अमित जी काफी स्ट्रेट फॉर्वड रहा करते थे। और बाते करना उन्हें समय की बर्बादी लगता था।

पहली मुलाकात
05 / 06

पहली मुलाकात

पति से पहली मुलाकात के बाद जया जी को उनसे काफी डर लगता था। क्योंकि अमित जी ही इकलौते व्यक्ति थे जो उन्हें इंफ्लूएंज कर सकते थे।

पति की बात मानना
06 / 06

पति की बात मानना

जया जी अमित जी की हर बात मानती थी। और हमेशा उन्हें खुश करने की चाहत रखती थीं। बेशक ही दोनों का रिश्ता बहुत सारी खट्टी मीठी नोक-झोक से भरा हुआ है। हालांकि हर रिलेशनशिप में प्यार और बातें बेहद जरूरी होती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited