पिचक गया चेहरा तो यूं बदला कपड़ों का स्टाइल, कभी ऐसी दिखतीं थीं जया किशोरी पहचानना मुश्किल, गजब है ट्रांसफॉर्मेशन
कथावाचक जया किशोरी की खूबसूरती का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। 29 की उम्र में जया किशोरी की बोली के साथ साथ रहन सहन भी गजब का है। हालांकि पुराने फोटोज देख जया किशोरी के शानदार ट्रांसफॉर्मेशन का साफ पता चलता है। देखें जया किशोरी फोटो, जया किशोरी पहले कैसी दिखती थीं।
जया किशोरी का ट्रांसफॉर्मेशन
कथावाचक जया किशोरी की खूबसूरती के आगे अच्छी अच्छी बॉलीवुड हसीनाएं फेल हैं। 29 की जया किशोरी हालांकि सुंदर तो हमेशा से थीं लेकिन उनका स्टाइलिंग और खुद को कैरी करने का तरीका बीतें सालों में बहुत ज्यादा बदल गया है। देखें जया किशोरी का ट्रांसफॉर्मेशन, पहले कैसी लगती थीं जया शर्मा।
कॉलेज की फोटो
कॉलेज गर्ल जया किशोरी की सादगी देख कोई भी फिदा हो सकता है। कॉलर नेक वाली कुर्ती, लाल दुपट्टा और चश्मे वाले लुक में जया किशोरी काफी प्यारी लग रही हैं।
कथाओं में जाती थीं ऐसे
जया किशोरी की अर्ली 20s वाली ये फोटो भी बहुत ही ज्यादा क्यूट है। कथाओं में जया जी इतनी सादगी भरा लुक लेकर जाती थीं। कॉलर वाला शर्ट कुर्ता तो दुपट्टे के साथ टीके वाला लुक काफी प्यारा है।
कम उम्र में शुरु किया काम
जया किशोरी बहुत छोटी उम्र से ही कथाएं कर रही हैं। टीनएज डेज वाली ये फोटोज में जया जी काफी अलग लग रही हैं। गोलू मोलू चेहरा, मंद मंद मुस्कुराना तो कुर्ता पजामा वाला लुक जया जी को काफी खास बनाता है।
करती थीं डांस
जया किशोरी बचपन में डांस भी किया करती थीं। उन्होने डांस रियलिटी शो में भी भाग लिया है। हैवी मेकअप, लहंगा और ज्वेलरी में छोटी राधा का लुक गजब है।
हर रूप में प्यारी
यंग एज में ही अध्यात्म की तरफ के झुकाव ने जया किशोरी को और खूबसूरत बना दिया है। बेशक ही वे हर रूप में काफी क्यूट लगती हैं।
ये हैं दिल्ली की फेमस चटोरी गलियां, स्ट्रीट फूड का मजा लेने दूर-दूर से खिंचे चले आते हैं लोग
Bigg Boss 18: ये 7 बातें दिलाएंगी अविनाश मिश्रा को ट्रॉफी, करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना के हाथ लगेगा ठेंगा
कौन हैं लखनऊ के नए डीएम IAS विशाख जी, बीटेक के बाद साधा UPSC पर निशाना
नेतराम की कचौड़ी से लेकर निराला चाट तक, प्रयागराज में घूमने के साथ लो स्वाद का मजा, बन जाएगा दिन
सबसे ज्यादा सैलरी वाले 3 कंप्यूटर कोर्स, देश ही नहीं विदेश में भी मिलेगी नौकरी
Moradabad Crime: मुरादाबाद में दरिंदगी की हदें पार, कूड़ा डालने गई दलित का अपहरण, चलती कार में किया दुष्कर्म
UP Police Exam Cancelled: यूपी पुलिस हेड रेडियो ऑपरेटर परीक्षा रद्द, जानें अब कब होगा एग्जाम
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
हरियाणा सरकार का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, सैनी सरकार ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची की जारी; जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
DSSSB PGT Recruitment 2025: दिल्ली में पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के कई पद खाली, जल्द करें आवेदन, जानें डीटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited