पिचक गया चेहरा तो यूं बदला कपड़ों का स्टाइल, कभी ऐसी दिखतीं थीं जया किशोरी पहचानना मुश्किल, गजब है ट्रांसफॉर्मेशन

कथावाचक जया किशोरी की खूबसूरती का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। 29 की उम्र में जया किशोरी की बोली के साथ साथ रहन सहन भी गजब का है। हालांकि पुराने फोटोज देख जया किशोरी के शानदार ट्रांसफॉर्मेशन का साफ पता चलता है। देखें जया किशोरी फोटो, जया किशोरी पहले कैसी दिखती थीं।

01 / 06
Share

जया किशोरी का ट्रांसफॉर्मेशन

कथावाचक जया किशोरी की खूबसूरती के आगे अच्छी अच्छी बॉलीवुड हसीनाएं फेल हैं। 29 की जया किशोरी हालांकि सुंदर तो हमेशा से थीं लेकिन उनका स्टाइलिंग और खुद को कैरी करने का तरीका बीतें सालों में बहुत ज्यादा बदल गया है। देखें जया किशोरी का ट्रांसफॉर्मेशन, पहले कैसी लगती थीं जया शर्मा।

02 / 06
Share

कॉलेज की फोटो

कॉलेज गर्ल जया किशोरी की सादगी देख कोई भी फिदा हो सकता है। कॉलर नेक वाली कुर्ती, लाल दुपट्टा और चश्मे वाले लुक में जया किशोरी काफी प्यारी लग रही हैं।

03 / 06
Share

कथाओं में जाती थीं ऐसे

जया किशोरी की अर्ली 20s वाली ये फोटो भी बहुत ही ज्यादा क्यूट है। कथाओं में जया जी इतनी सादगी भरा लुक लेकर जाती थीं। कॉलर वाला शर्ट कुर्ता तो दुपट्टे के साथ टीके वाला लुक काफी प्यारा है।

04 / 06
Share

कम उम्र में शुरु किया काम

जया किशोरी बहुत छोटी उम्र से ही कथाएं कर रही हैं। टीनएज डेज वाली ये फोटोज में जया जी काफी अलग लग रही हैं। गोलू मोलू चेहरा, मंद मंद मुस्कुराना तो कुर्ता पजामा वाला लुक जया जी को काफी खास बनाता है।

05 / 06
Share

करती थीं डांस

जया किशोरी बचपन में डांस भी किया करती थीं। उन्होने डांस रियलिटी शो में भी भाग लिया है। हैवी मेकअप, लहंगा और ज्वेलरी में छोटी राधा का लुक गजब है।

06 / 06
Share

हर रूप में प्यारी

यंग एज में ही अध्यात्म की तरफ के झुकाव ने जया किशोरी को और खूबसूरत बना दिया है। बेशक ही वे हर रूप में काफी क्यूट लगती हैं।