काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज

कथा वाचक जया किशोरी की खूबसूरती के आगे वाकई बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल हैं। न केवल प्यारे नैन-नक्श बल्कि जया किशोरी की काली घनी जुल्फों पर भी लोग दिल हार बैठते हैं। वाकई जया जी के बाल काफी नेचुरली शाइनी, मोटे और लंबे हैं। देखें जया किशोरी का हेयरकेयर रुटीन, बाल लंबे कैसे करें, बाल लंबे करने का तेल और शैंपू।

जया किशोरी की जुल्फें
01 / 05

जया किशोरी की जुल्फें

कातिल नैन-नक्श तो नेचुरल खूबसूरती के साथ साथ कथा वाचक जया किशोरी के बाल भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। बेशक ही 29 साल की जया किशोरी के बाल काफी हेल्दी, सॉफ्ट, मोटे और शाइनी हैं।

नेचुरल बालों का राज
02 / 05

नेचुरल बालों का राज

जया किशोरी के नेचुरल बाल किसी का भी दिल जीत सकते हैं। बता दें कि जया किशोरी अपने बालों का ख्याल रखने के लिए खास देसी चीजों का यूज करती हैं।

शैम्पू नहीं लगाती हैं ये
03 / 05

शैम्पू नहीं लगाती हैं ये

जया किशोरी अपने बालों को सॉफ्ट, लंबा और काला, घना रखने के लिए कोई केमिकल वाले शैम्पू का नहीं बल्कि बालों में एलोवेरा का यूज करती हैं।

ये भी ये नेचुरल बालों का राज
04 / 05

ये भी ये नेचुरल बालों का राज

लंबे बालों के लिए जया किशोरी हेयर्स में सिंपल देसी नारियल का तेल लगाती हैं। और इसी के साथ साथ वे बालों के लिए ग्रीन टी का उपयोग भी करती हैं।

ये भी करें ट्राई
05 / 05

ये भी करें ट्राई

नेचुरल बालों के लिए जया किशोरी समय से खाना, सोना और स्ट्रेस फ्री रहने की कोशिश करती हैं। प्रॉपर ऑइलिंग, हेयरस्टाइलिंग और देसी चीजों का उपयोग जया किशोरी के बालों को परफेक्ट बनाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited