होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

साड़ी में Jaya Kishori लगती हैं क्यूट, देखें उनका लेटेस्ट कलेक्शन

जया किशोरी की जैसे-जैसे उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ, वह काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस होती चली गईं। आज हम आपको जया किशोरी का साड़ी कलेक्शन दिखाएंगे।

झलक पाने के लिए कथा में पहुंचते हैं काफी लोग झलक पाने के लिए कथा में पहुंचते हैं काफी लोग
01 / 08
Share

झलक पाने के लिए कथा में पहुंचते हैं काफी लोग

जया किशोरी ने खुद का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है। जया किशोरी की कथा में हजारों लोग सिर्फ उन्हें ही देखने के लिए पहुंचते हैं।

कई मौकों पर साड़ी में नजर आती हैं जया किशोरी कई मौकों पर साड़ी में नजर आती हैं जया किशोरी
02 / 08
Share

कई मौकों पर साड़ी में नजर आती हैं जया किशोरी

अपनी कथाओं में जया किशोरी अक्सर सूट पहने नजर आती हैं, लेकिन कई मौकों पर उन्हें साड़ी पहने भी देखा गया है।

03 / 08
Share

हरे रंग की साड़ी में जया किशोरी

हरे रंग की साड़ी में जया किशोरी। इस फोटो में उनका अंदाज काफी अलग नजर आ रहा है।

04 / 08
Share

मोटिवेशनल वीडियो में साड़ी पहनती हैं जया किशोरी

मोटिवेशनल वीडियो पोस्ट में जया किशोरी ज्यादातर साड़ी में ही नजर आती हैं।

05 / 08
Share

पिंक कलर है काफी ज्यादा फेवरेट

पिंक कलर जया किशोरी का फेवरेट कलर है। कई मौके पर आप उन्हें पिंक कलर के सूट और साड़ी में देख सकते हैं।

06 / 08
Share

योगा करतीं जया किशोरी

जया किशोरी योगा करते समय इस प्रिंटेड साड़ी में काफी सुंदर लग रही हैं।

07 / 08
Share

जया किशोरी का कमाल का है फैशन सेंस

जया किशोरी का सूट कलेक्शन काफी कमाल का है। उनकी फोटो देखकर लगता है कि उनका फैशन सेंस कमाल का है।

08 / 08
Share

रंगोली बनाती जया किशोरी

गुलाबी रंग के सूट को पहनकर रंगोली बनाती जया किशोरी।