शैंपू नहीं बल्कि इस चीज से बाल धोती हैं जया किशोरी, जान लें कथा वाचक के खूबसूरत और लंबे बालों का राज

Jaya Kishori Hair Care Tips: जया किशोरी देश की जानी मानी कथा वाचक और भजन गायिका है। वो किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। जया अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसे में आज जानेंगे उनके खूबसूरत और काले घने बालों का राज।

01 / 06
Share

जया किशोरी

Jaya Kishori Hair Care Tips: मशहूर कथावाचक, मोटिवेशनल स्पीकर और भजन गायिका जया किशोरी किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। वो अपनी सादगी से सभी के दिलों पर राज करती हैं। जया देखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतने ही खूबसूरत उनके बाल हैं। ऐसे में आज जानेंगे जया के खूबसूरत, काले घने बालों का क्या है राज।

02 / 06
Share

खूबसूरती और सादगी के लिए मशहूर

जया अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए जानी जाती हैं। उनकी सुंदरता और लंबे बालों का हर कोई दीवाना है।

03 / 06
Share

बालों की देखभाल

जया अपने बालों की देखभाल के लिए केमिकल बेस्ड नहीं बल्कि नेचुरल तरीके अपनाती हैं। जया केमिकल वाले कोई भी हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं।

04 / 06
Share

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल बालों को काला और घना बनाने में सहायक है। इसके इस्तेमाल से बाल ना केवल मुलायम होते हैं बल्कि उनमें चमक भी आती है।

05 / 06
Share

नारियल तेल

जया बालों की देखभाल के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं। ये बालों को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ इन्हें जड़ से मजबूत बनाता है।

06 / 06
Share

ग्रीन टी

ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जो बालों के विकास से मदद करता है।