छोटे कपड़े पहन क्लब जाने का मन नहीं करता? जया किशोरी का जवाब जीत लेगा दिल

जया किशोरी देश की जानी मानी कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। जया किशोरी को लाखों लोग फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया में भी जया किशोरी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जया अपनी कथाओं से लोगों के दिल जीतने में कामयाब रही हैं।

जया किशोरी
01 / 07

जया किशोरी

जया किशोरी हमेशा पारंपरिक परिधान ही पहनती हैं। कोई प्रोग्राम हो या फिर निजी जिंदगी, जया हमेशा अपने लिए सलवार सूट या फिर साड़ी ही चुनती हैं। अनारकली ड्रेस जया किशोरी की पसंदीदा ड्रेस है। जया किशोरी कभी वेस्टर्न ड्रेस नहीं पहनती हैं।

जया किशोरी का वीडियो वायरल
02 / 07

जया किशोरी का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जया किशोरी से पूछा गया कि क्या कभी उनका मन नहीं करता कि वह भी क्लब वगैराह जाएं या मॉडर्न कपड़े पहनें।

छोटे कपड़े पहन क्लब जाने का मन नहीं करता
03 / 07

छोटे कपड़े पहन क्लब जाने का मन नहीं करता?

जया किशोरी से पूछा गया कि आप कई बार कह चुकी हैं कि आप बहुत मॉडर्न विचारों वाली हैं, तो कभी आपका मन नहीं करता कि वेस्टर्न ड्रेस पहनकर क्लब वगैराह जाएं।

जया का जवाब
04 / 07

जया का जवाब

जया किशोरी ने बताया कि उन्हें छोटे कपड़े पहनकर क्लब जाने की बात ने कभी अट्रैक्ट ही नहीं किया।

ये चीजें नहीं करतीं अपील
05 / 07

ये चीजें नहीं करतीं अपील

बकौल जया किशोरी पहली चीज तो ये कि अपने काम की वजह से उन्हें ये सब करने का टाइम ही नहीं मिलता। दूसरा ये कि उन्हें ये बातें अपील ही नहीं करती हैं।

उन्हें जो मिला है वो बहुत बड़ा है
06 / 07

उन्हें जो मिला है वो बहुत बड़ा है

जया किशोरी ने बताया कि इन चीजों से अलग उन्हें भगवान ने जो कुछ दिया है वो बहुत ज्यादा खास है। उनके सामने वेस्टर्न ड्रेस पहनना या क्लब जाना बहुत छोटी चीजें हैं।

जया के जवाब पर दिल हार रहे लोग
07 / 07

जया के जवाब पर दिल हार रहे लोग

जया किशोरी अकसर कहती हैं कि उन्हें जो भी शोहरत मिली है वो सब भगवान का ही आशीर्वाद है। जया किशोरी के इस जवाब को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited