छोटे कपड़े पहन क्लब जाने का मन नहीं करता? जया किशोरी का जवाब जीत लेगा दिल

जया किशोरी देश की जानी मानी कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। जया किशोरी को लाखों लोग फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया में भी जया किशोरी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जया अपनी कथाओं से लोगों के दिल जीतने में कामयाब रही हैं।

01 / 07
Share

जया किशोरी

जया किशोरी हमेशा पारंपरिक परिधान ही पहनती हैं। कोई प्रोग्राम हो या फिर निजी जिंदगी, जया हमेशा अपने लिए सलवार सूट या फिर साड़ी ही चुनती हैं। अनारकली ड्रेस जया किशोरी की पसंदीदा ड्रेस है। जया किशोरी कभी वेस्टर्न ड्रेस नहीं पहनती हैं।

02 / 07
Share

जया किशोरी का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जया किशोरी से पूछा गया कि क्या कभी उनका मन नहीं करता कि वह भी क्लब वगैराह जाएं या मॉडर्न कपड़े पहनें।

03 / 07
Share

छोटे कपड़े पहन क्लब जाने का मन नहीं करता?

जया किशोरी से पूछा गया कि आप कई बार कह चुकी हैं कि आप बहुत मॉडर्न विचारों वाली हैं, तो कभी आपका मन नहीं करता कि वेस्टर्न ड्रेस पहनकर क्लब वगैराह जाएं।

04 / 07
Share

जया का जवाब

जया किशोरी ने बताया कि उन्हें छोटे कपड़े पहनकर क्लब जाने की बात ने कभी अट्रैक्ट ही नहीं किया।

05 / 07
Share

ये चीजें नहीं करतीं अपील

बकौल जया किशोरी पहली चीज तो ये कि अपने काम की वजह से उन्हें ये सब करने का टाइम ही नहीं मिलता। दूसरा ये कि उन्हें ये बातें अपील ही नहीं करती हैं।

06 / 07
Share

उन्हें जो मिला है वो बहुत बड़ा है

जया किशोरी ने बताया कि इन चीजों से अलग उन्हें भगवान ने जो कुछ दिया है वो बहुत ज्यादा खास है। उनके सामने वेस्टर्न ड्रेस पहनना या क्लब जाना बहुत छोटी चीजें हैं।

07 / 07
Share

जया के जवाब पर दिल हार रहे लोग

जया किशोरी अकसर कहती हैं कि उन्हें जो भी शोहरत मिली है वो सब भगवान का ही आशीर्वाद है। जया किशोरी के इस जवाब को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।