Jaya Kishori का सूट कलेक्शन है जबरदस्त, आप भी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं उनके डिजाइन

Jaya Kishori Suit Collection: 26 साल की कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी इन दिनों चर्चा में हैं। बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री के साथ उनकी शादी की अफवाह उड़ी थी। जया किशोर बेहद खूबसूरत हैं और फैशन के मामले में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। यहां देखें उनका जबरदस्त सूट कलेक्शन।

मशहूर कथा वाचक हैं जया किशोरी
01 / 06

मशहूर कथा वाचक हैं जया किशोरी

अपने भजनों और भागवत कथा के जरिए अपनी खास पहचान बनाने वालीं जया किशोरी आज काफी लोकप्रिय हैं। 13 जुलाई 1995 को एक आध्यात्मिक परिवार में जया किशोरी का जन्म हुआ था। उनका जन्म राजस्थान में हुआ लेकिन परिवार कोलकाता में रहने लगा।

कम उम्र में आध्यात्मक से लगाव
02 / 06

कम उम्र में आध्यात्मक से लगाव

उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है। उनकी मां का नाम सोनिया शर्मा है। उनकी एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम चेतना शर्मा है। जया किशोरी ने 7 साल की उम्र से आध्यात्मक की साधाना शुरू की। 9 साल की उम्र में ही उन्होंने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, रामाष्टकम कंठष्थ कर लिए थे।

लेती हैं इतनी फीस
03 / 06

लेती हैं इतनी फीस

जया किशोरी कथा सुनाने की फीस भी लाखों में लेती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वह एक कथा के 10 लाख रुपये तक लेती हैं। जया किशोरी आज काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं।

सूट में आती हैं नजर
04 / 06

सूट में आती हैं नजर

जया किशोरी अपनी कथा, प्रवचन और सेमिनार में सूट पहने नजर आती हैं। वह जितनी सुंदर हैं, उनका सूट कलेक्शन भी उतना ही जबरदस्त है।

अलग होते हैं जया किशोरी के सूट
05 / 06

अलग होते हैं जया किशोरी के सूट

जया किशोरी के सूट के कलर, उनके डिजाइन और उनके पहनने का तरीका काफी अलग है। वह अक्सर फुल स्लीव्स सूट पहनती हैं और हमेशा दुपट्टा कैरी करती हैं।

हैवी दुपट्टा के साथ जया किशोरी
06 / 06

हैवी दुपट्टा के साथ जया किशोरी

इस तस्वीर में आप जया किशोरी को डांस करते हुए देख सकते हैं। उन्होंने नीले रंग के सूट के साथ सिल्क का हैवी दुपट्टा कैरी किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited