कबूतरों ने आपकी बालकनी को बनाया लिया है अपना नया ठिकाना, तो बस करें ये काम, दोबारा नहीं करेंगे परेशान
क्या आप भी कबूतरों के आतंक से परेशान हैं? कपड़े डालके ही कबूतर गंदा कर देते हैं। आज हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से कबूतरों को दूर भगा सकते हैं।
कबूतर भगाने के उपाय
बालकनी का इस्तेमाल कपड़े या फिर मसाले सुखाने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। लेकिन कबूतर बालकनी को इतना गंदा कर देते हैं कि कुछ भी रखने का मन नहीं करता। अगर आप भी कबूतरों के आतंक से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप कबूतरों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। यहां जानें कबूतरों से छुटकारा पाने का आसान तरीका।
सिरका
कबूतरों के आतंक से छुटकारा पाने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी महक और इसके छिड़काव से कबूतर कभी भी बालकोनी में दस्तक नहीं देंगे।
गम
कबूतरों को बालकनी से भगाने के लिए आप गम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी गम को बालकोनी में जगह-जगह रखकर अच्छे से फैला दें। इससे कबूतर बालकनी में नहीं बैठेंगे।
वाइन या दालचीनी
वाइन और दालचीनी का इस्तेमाल कर आप कबूतरों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में पानी, वाइन और दालचीनी पाउडर को मिक्स कर लें और फिर इसका छिड़काव करें।
काली मिर्च या लाल मिर्च
इसके लिए काली मिर्च या लाल मिर्च पाउडर को पानी मिक्सर करके छिड़काव करें। इससे बालकोनी में कबूतर आना बंद हो जायेंगे।
दुबई से एक बार में कितना गोल्ड ला सकते हैं?
Jan 5, 2025
कुंडली में इन ग्रह के मजबूत होने से मिलता है राजनीति में लाभ
गले में रणवीर के नाम का मंगलसूत्र पहनने से पहले इन मर्दो पर आया था Deepika Padukone का दिल, आखिर में चुन लिया हीरे जैसा पति
लखनऊ में झोल भरके करो खरीदारी, 80 रुपए में स्वेटर 100 में जैकेट, ठंड खुद बोलेगी टाटा बाय-बाय
घर में लगाएं ये खास पौधा, मिलेंगे अद्भुत लाभ
इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में होंगे ये बदलाव, अब पास होने के लिए इतने मार्क्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited