कबूतरों ने आपकी बालकनी को बनाया लिया है अपना नया ठिकाना, तो बस करें ये काम, दोबारा नहीं करेंगे परेशान

क्या आप भी कबूतरों के आतंक से परेशान हैं? कपड़े डालके ही कबूतर गंदा कर देते हैं। आज हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से कबूतरों को दूर भगा सकते हैं।

01 / 05
Share

कबूतर भगाने के उपाय

बालकनी का इस्तेमाल कपड़े या फिर मसाले सुखाने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। लेकिन कबूतर बालकनी को इतना गंदा कर देते हैं कि कुछ भी रखने का मन नहीं करता। अगर आप भी कबूतरों के आतंक से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप कबूतरों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। यहां जानें कबूतरों से छुटकारा पाने का आसान तरीका।

02 / 05
Share

सिरका

कबूतरों के आतंक से छुटकारा पाने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी महक और इसके छिड़काव से कबूतर कभी भी बालकोनी में दस्तक नहीं देंगे।

03 / 05
Share

गम

कबूतरों को बालकनी से भगाने के लिए आप गम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी गम को बालकोनी में जगह-जगह रखकर अच्छे से फैला दें। इससे कबूतर बालकनी में नहीं बैठेंगे।

04 / 05
Share

वाइन या दालचीनी

वाइन और दालचीनी का इस्तेमाल कर आप कबूतरों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में पानी, वाइन और दालचीनी पाउडर को मिक्स कर लें और फिर इसका छिड़काव करें।

05 / 05
Share

काली मिर्च या लाल मिर्च

इसके लिए काली मिर्च या लाल मिर्च पाउडर को पानी मिक्सर करके छिड़काव करें। इससे बालकोनी में कबूतर आना बंद हो जायेंगे।