बुढ़ापे में फैशन क्वीन बनना चाहती हैं ये हसीनाएं.. मेकअप तो कटे फटे कपड़े पहन उड़ाती हैं होश

काजोल, माधुरी से लेकर बॉलीवुड की ये टॉप हिरोइने 40 पार की उम्र में भी जमकर मेकअप थोपती हैं तो छोटे छोटे कपड़े फ्लॉन्ट करती हैं। देखें बुढ़ापे में भी फैशन क्वीन बन कौन सी फिल्मी हसीनाएं सबके होश उड़ाती रहती हैं।

भर भर कर मेकअप करती हैं ये हसीनाएं
01 / 10

भर भर कर मेकअप करती हैं ये हसीनाएं

बॉलीवुड हसीनाओं के मेकअप लुक्स अक्सर वायरल होते रहते हैं। हालांकि अच्छे और अट्रैक्टिव लुक्स के साथ गॉडी मेकअप तो ड्रेसेज भी सुर्खियों में रहती हैं। यहां देखें 40 पार की बॉलीवुड हसीनाओं के फैशन क्वीन अवतार।

अमीषा पटेल
02 / 10

अमीषा पटेल

49 की उम्र में अमीषा पटेल जमकर अपना कर्वी फिगर सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करती हैं। बिकिनी बेब बनी अमीषा झुर्रियां छिपाने के लिए भी खतरनाक मेकअप करती हैं। बोल्ड ड्रेस पहनने में बेशक अमीषा सबसे आगे हैं।

शिल्पा शेट्टी
03 / 10

शिल्पा शेट्टी

पतली कमरिया मटकाने तो बोल्ड अतरंगी फैशन वाले कपड़े पहनने में शिल्पा शेट्टी को भी मात देना मुश्किल है। 49 की उम्र में शिल्पा का बोल्ड लुक भी कमाल है।

ऐश्वर्या राय
04 / 10

ऐश्वर्या राय

फैशन के साथ खेलने में विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय को भी खूब मजा आता है। 50 पार हुईं ऐश्वर्या का मेकअप तो बोल्ड रिवीलिंग ड्रेसेज वाला अवतार काफी सुर्खियों में रहता है।

सुष्मिता सेन
05 / 10

सुष्मिता सेन

48 की उम्र में सुष्मिता भी बुढ़ापा छिपाने के लिए जमकर मेकअप करती हैं। कई फोटोज में सुष्मिता का लुक थोड़ा ओवर लगता है और कई बार उनका फैशन सेंस भी फैंस को समझ नहीं आता है।

मलाइका अरोड़ा
06 / 10

मलाइका अरोड़ा

50 साल की मलाइका एक जवान बेटे की मां हैं, लेकिन इस उम्र में भी उनका फैशन का कीड़ा कम नहीं हुआ है। मल्ला का बोल्ड लुक देख अक्सर लोगों के होश उड़ जाते हैं।

प्रियंका चोपड़ा
07 / 10

प्रियंका चोपड़ा

41 की प्रियंका वैसे तो ग्लोबल स्टार हैं, लेकिन उनका मेकअप भी कई बार अजीब लुक देता है।

मनीषा कोइराला
08 / 10

मनीषा कोइराला

हीरामंडी में कमाल प्रदर्शन करने वाली मनीषा 53 की उम्र में मेकअप कर अपना पूरा लुक ही बदल लेती हैं।

काजोल देवगन
09 / 10

काजोल देवगन

काजोल देवगन का फैशन भी इन दिनों खूब सुर्खियों में है, काजोल 49 की उम्र में अपने लुक्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। अतरंगी साड़ी तो हेयरस्टाइल और गॉडी मेकअप वाला ये लुक काफी वायरल हुआ था।

गौरी खान
10 / 10

गौरी खान

शाहरुख खान की पत्नी गौरी के ओवर मेकअप वाले लुक्स खूब ट्रोल हुए हैं। 53 की गौरी भी इस उम्र में फैशन क्वीन बनी फिरती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited