भारी भरकम साड़ी लटेप महारानी बनीं कंगना रनौत तो ब्लाउज डिजाइन नहीं, इन लाल मोतियों ने रखी Queen की इज्जत
Kangana Ranaut Royal Golden Saree Look: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट में जब कंगना अपने रॉयल अंदाज में पहुंची तो देखने वाला बस एकटम उन्हें ही निहारता रहा। कंगना को देखकर फैंस को महारानी गायत्री देवी की याद आ गई।
बॉलीवुड का रानी का शाही अवतार
कंगना रनौत अपने फैशन सेंस को लेकर तो काफी ज्यादा फेमस हैं। फिल्म इमरजेंसी के ट्रेंलर लॉन्च पर भी बॉलीवुड की रानी की यही शाही अवतार देखने को मिला। साड़ी से लेकर हेयरस्टाइल तक, एक्ट्रेस का हर एक अंदाज कमाल दिखा। वहीं उनकी मुस्कान पर तो लोग दिल हार रहे हैं।
महारानी गायत्री देवी से तुलना
कंगना के इस महारानी अवतार को देख गायत्री देवी की याद आ जाती है। एक्ट्रेस यहां किसी राजघराने की रानी से कम नहीं लग रही हैं। चेहरे का नूर भी उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है।
रॉयल गोल्डन साड़ी
कंगना ने यहां गोल्डन कलर की जड़ी वाली साड़ी पहनी है। साड़ी के बॉर्डर पर गुलाबी और गोल्डन रंग के कमल के फूल बने हैं। वहीं, पूरी साड़ी शिफॉन और जरदोजी की कढ़ाई नजर आ रही है।
सबसे खास है ब्लाउज डिजाइन
इस साड़ी के साथ कंगना रनौत ने क्वााटर स्लीव वाले राउंड नेक ब्लाउज को कैरी किया है। इस ब्लाउज पर भी काफी खूबसूरत गोल्डन वर्क किया गया है।
मोतियों की माला ने बचाई शान
कंगना के इस पूरे लुक को उनकी जूलरी ने कॉम्पलिमेंट किया है। लाल रंग की मोतियों की माला और उसमें लगा घूंघरू डिजाइन उनकी खूबसूरती को निखार रहा है। ऐसी साड़ी के साथ मोतियों की माला पहन कंगना ने ये साबित किया है कि वो असली फैशन क्वीन हैं।
न्यूड मेकअप और लाल बिंदी
कंगना रनौत ने इस पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप का इस्तेमाल किया। लाइट शेड की लिपस्टिक और माथे पर लाल बिंदी उन्हें बिल्कुल रानी वाला स्वैग दे रही है।
लो बन हेयरस्टाइल
साड़ी के साथ ज्यादातर एक्ट्रेस खुले बाल रखती हैं लेकिन कंगना रनौत ने लो बन हेयरस्टाइल कैरी किया। लो बन के साथ फ्रंट में लाइट फ्रिंज हेयर स्टाइल एक नया ट्रेंड सेट करता नजर आ रहा है।
Amrit Bharat Train: खुश कर देंगी अमृत भारत ट्रेनें, वंदे भारत ट्रेनों को देंगी टक्कर; हाई क्वालिटी गाड़ी में होगा लग्जरी सफर
Bihar New Airport: बिहार से सीधे मिलेगी विदेश के लिए फ्लाइट, बनने जा रहे 2 नए हवाई अड्डे; मिथिला की होगी चांदी
क्या हैं सांता एना हवाएं? जिसकी वजह से भड़क रही कैलिफोर्निया की आग; तस्वीरों में देखें भयावह मंजर
करोड़ों की मालकिन होकर सुधा मूर्ति ने बेटी की शादी में पहनी थी इतनी सादी साड़ी, तो इकलौते बेटे की शादी में मेहंदी तक नहीं लगवाई, गजब है अंदाज
Vande Bharat Sleeper: आ गई लग्जरी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, हर कोच में बनवा सकेंगे पसंदीदा खाना; शताब्दी भी नहीं ले पाएगी टक्कर!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited