भारी भरकम साड़ी लटेप महारानी बनीं कंगना रनौत तो ब्लाउज डिजाइन नहीं, इन लाल मोतियों ने रखी Queen की इज्जत

Kangana Ranaut Royal Golden Saree Look: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट में जब कंगना अपने रॉयल अंदाज में पहुंची तो देखने वाला बस एकटम उन्हें ही निहारता रहा। कंगना को देखकर फैंस को महारानी गायत्री देवी की याद आ गई।

01 / 07
Share

बॉलीवुड का रानी का शाही अवतार

कंगना रनौत अपने फैशन सेंस को लेकर तो काफी ज्यादा फेमस हैं। फिल्म इमरजेंसी के ट्रेंलर लॉन्च पर भी बॉलीवुड की रानी की यही शाही अवतार देखने को मिला। साड़ी से लेकर हेयरस्टाइल तक, एक्ट्रेस का हर एक अंदाज कमाल दिखा। वहीं उनकी मुस्कान पर तो लोग दिल हार रहे हैं।

02 / 07
Share

महारानी गायत्री देवी से तुलना

कंगना के इस महारानी अवतार को देख गायत्री देवी की याद आ जाती है। एक्ट्रेस यहां किसी राजघराने की रानी से कम नहीं लग रही हैं। चेहरे का नूर भी उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है।

03 / 07
Share

रॉयल गोल्डन साड़ी

कंगना ने यहां गोल्डन कलर की जड़ी वाली साड़ी पहनी है। साड़ी के बॉर्डर पर गुलाबी और गोल्डन रंग के कमल के फूल बने हैं। वहीं, पूरी साड़ी शिफॉन और जरदोजी की कढ़ाई नजर आ रही है।

04 / 07
Share

सबसे खास है ब्लाउज डिजाइन

इस साड़ी के साथ कंगना रनौत ने क्वााटर स्लीव वाले राउंड नेक ब्लाउज को कैरी किया है। इस ब्लाउज पर भी काफी खूबसूरत गोल्डन वर्क किया गया है।

05 / 07
Share

मोतियों की माला ने बचाई शान

कंगना के इस पूरे लुक को उनकी जूलरी ने कॉम्पलिमेंट किया है। लाल रंग की मोतियों की माला और उसमें लगा घूंघरू डिजाइन उनकी खूबसूरती को निखार रहा है। ऐसी साड़ी के साथ मोतियों की माला पहन कंगना ने ये साबित किया है कि वो असली फैशन क्वीन हैं।

06 / 07
Share

न्यूड मेकअप और लाल बिंदी

कंगना रनौत ने इस पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप का इस्तेमाल किया। लाइट शेड की लिपस्टिक और माथे पर लाल बिंदी उन्हें बिल्कुल रानी वाला स्वैग दे रही है।

07 / 07
Share

लो बन हेयरस्टाइल

साड़ी के साथ ज्यादातर एक्ट्रेस खुले बाल रखती हैं लेकिन कंगना रनौत ने लो बन हेयरस्टाइल कैरी किया। लो बन के साथ फ्रंट में लाइट फ्रिंज हेयर स्टाइल एक नया ट्रेंड सेट करता नजर आ रहा है।

लेटेस्ट फोटोज़