कपड़ा फाड़ होली: राजस्थान के पुष्कर में विदेशी सैलानी फाड़ते हैं एक दूसरे के कपड़े, गजब होता है नजारा

Holi 2023: वैसे तो देश भर में होली का पर्व खासी धूमधाम के साथ मनाया जाता है मगर राजस्थान के पुष्कर की होली की बात ही निराली है, यहां का खास आकर्षण होता है कपड़ा फाड़ होली (Pushkar Kapda Faad Holi) इस होली में गजब ही नजारा होता है, चारों ओर होली का खुमार और एक-दूसरे का कपड़ा फाड़ कर होली का जश्न मनाते हैं यह अनोखी होली पूरी दुनिया में मशहूर है जिसका हिस्सा भारी तादाद में विदेशी सैलानी भी बनते हैं।

01 / 08
Share

आ गई है होली

होली (Holi 2023) में बस अब कुछ ही समय बाकी है, इस त्योहार को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने में नजर आता है

02 / 08
Share

पुष्कर की होली की बात ही निराली

होली का पर्व खासी धूमधाम के साथ मनाया जाता है मगर राजस्थान के पुष्कर की होली की बात ही निराली है

03 / 08
Share

यहां का खास आकर्षण

एक-दूसरे का कपड़ा फाड़ कर होली का जश्न मनाते हैं जो यहां का खास आकर्षण होता है

04 / 08
Share

होली का जश्न

राजस्थान के पुष्कर की कपड़ा फाड़ होली (Kapda Faad Holi) का अपना अलग ही मजा है, जिसका मजा लेने के लिए देश-दुनिया से लोग जुटते हैं

05 / 08
Share

सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी भी

यहां की होली में सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी टूरिस्ट भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं

06 / 08
Share

विदेशी टूरिस्टों को रहता है इंतजार

विदेशी टूरिस्टों को खासकर इस होली का इंतजार रहता है क्योंकि इसमें खूब मौज-मस्ती होती है

07 / 08
Share

फाड़ते हैं एक-दूसरे के कपड़े

विदेशी सैलानी इस दौरान एक-दूसरे के कपड़े फाड़ डालते थे, हालांकि अब खुद के ही कपड़े फाड़ते हैं

08 / 08
Share

देखने के लिए जुटते हैं लोग

इस कपड़ा फाड़ होली को देखने के लिए देश के कोने-कोने के सैलानी और विदेशी सैलानी बड़े उत्साहित रहते हैं

लेटेस्ट फोटोज़