कपूरों की बहू होकर ऐसे ऐसे कपड़े पहनतीं हैं श्वेता बच्चन, अंबानियों की शादी में किसी का उड़ा मजाक तो कुछ में लगीं भाभी ऐश्वर्या की डिट्टो कॉपी
अंबानियों की शादी में कपूर खानदान की बहू तो बच्चन परिवार की लाडली बिटिया श्वेता के लुक्स एकदम ही गजब रहे हैं। श्वेता बच्चन बेशक लहंगा साड़ी तो स्टाइलिश सूट में भाभी ऐश्वर्या को कांटे की टक्कर देती हैं। देखें श्वेता बच्चन फोटो, अंबानी शादी श्वेता नंदा लहंगा, साड़ी ब्लाउज डिजाइन।


अंबानी शादी में श्वेता बच्चन
अंबानी परिवार की शादियों में श्वेता बच्चन के लुक्स हमेशा ही गजब रहे हैं। ईशा, आकाश से लेकर अनंत तक की शादी में श्वेता ने देसी लुक्स से भाभी ऐश्वर्या को कांटे की टक्कर दी थी। हालांकि उनका लेटेस्ट लहंगा लुक काफी ट्रोल भी हुआ। लेकिन शरारा सूट तो फ्रिल साड़ी में वे अच्छी लग रही थीं।


बनारसी सिल्क साड़ी
लाल रंग की इस फूल प्रिंट की बनारसी सिल्क साड़ी में श्वेता बच्चन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। राजसी अंदाज की साड़ी लंबी स्लीव्स का ब्लाउज तो कुंदन का रानी हार श्वेता पर खूब जच रहा है।
सूट में श्वेता
गोल्डन हैवी जरी गोटा वर्क वाला सिल्क का सूट भी काफी वायरल हुआ था। सलवार पैंट्स तो शिमर वाले टिशू ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ हालांकि ये लुक बहुत ही ज्यादा गोल्डन आंखों को चुभने वाला लग रहा है।
थ्रेड वर्क लहंगा साड़ी
ये ट्रेडिशनल और यूनिक लुक की थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी लहंगे की फोटोज भी काफी वायरल हुई हैं। हालांकि ये यूनिक स्टाइल का साड़ी कम लहंगा प्यारा है। लेकिन इसके साथ का फूल स्लीव्स ब्लाउज बहुत मिसमैच्ड लग रहा है।
सीक्वेन वर्क लहंगा
हैवी सीक्वेन स्टोन वर्क का ये लाल नीला लहंगा भी खूब शानदार लग रहा है। अंबानी शादी वाला ये ट्रेडिशनल सिंपल और सुंदर लुक का लहंगा श्वेता के बेस्ट लुक्स में से एक है।
सूट में लगी थीं ऐसी
लहरिया अनारकली सूट से लेकर श्वेता अंबानियों की शादी में पीच लखनवी वर्क वाला शरारा कुर्ती भी फ्लॉन्ट कर चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने IPL में बना डाला सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
इस बार घूम आएं नॉर्थ ईस्ट के इन 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, रोमांच से भरा होगा शानदार सफर
दिव्यांका त्रिपाठी ने श्रीलंका पहुंचकर दिखाया जिगरा, सिर पर मगरमच्छ के बच्चे को रखकर दिए पोज
Anupama 7 MAHA Twist: राघव की बर्बादी का है वसुंधरा कोठारी संग कनेक्शन, धीरे-धीरे खुलेंगे अतीत के पन्ने
70 की उम्र में 17 के नखरे, नानी की उम्र में जवानी वाले लुक में आईं रेखा, गुलाबी लहंगे में दिखी वही पुरानी नजाकत
Train Fire: ओडिशा झारसुगुड़ा में गीतांजलि एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप
Swiggy-Zomato: बैंक ऑफ अमेरिका ने जोमैटो और स्विगी को किया डाउनग्रेड, धीमी ग्रोथ और बढ़ती प्रतिस्पर्धा को बताया वजह
UPSC CDS 2 Result 2024: जारी हुए सीडीएस 2 परीक्षा का परिणाम, upsc.gov.in से ऐसे करें चेक
राणा सांगा को गद्दार बताने वाले सपा सांसद के घर पर करणी सेना ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
Dogs Attack: अमेरिका के कोलोराडो में बेटी के 50 से अधिक पालतू कुत्तों ने हमला किया, मां की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited