कपूर खानदान की 7 पुश्तों में नहीं इस हसीना से सुंदर कोई.. आलिया-नीतू को पछाड़ ये बनीं सबसे खूबसूरत बहू
कपूर खानदान बहुओं की खूबसूरती का वाकई कोई जवाब नहीं है, आलिया भट्ट से लेकर उनकी सास नीतू तो उनकी सास कृष्णा कपूर भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं थीं। हालांकि कपूरों की सुंदर बहुओं की लिस्ट में एक और हसीना का नाम शामिल है, जिसकी खूबसूरती देख आप भी फ्लेट हो जाएंगे।
कपूर खानदान की खूबसूरत बहू
कपूर लेडीज की खूबसूरती का वाकई कोई जवाब नहीं है। बेटी से लेकर बहुओं तक के कातिल नैन नक्श तो नज़ाकत भरी अदाओं के देख हर कोई दंग रह जाता है। आलिया, नीतू समेत कपूर खानदान की खूबसूरत बहू की लिस्ट में बॉलीवु़ड की फैशन क्वीन रही ये एक्ट्रेस भी है।
गजब की खूबसूरती
कपूर खानदान की बहू बनीं ये हसीना अपनी एक्टिंग तो बोल्ड ब्यूटीफुल फीचर्स के लिए काफी सुर्खियों में रही हैं। ये हसीना करीना और करिश्मा की मम्मी बबीता कपूर हैं। जो जवानी के दिनों बेशक किसी परी से कम नहीं लगती थीं।
फैशन का था जलवा
बबीता जी जितनी खूबसूरत हैं उनका फैशन भी उतना ही ऑन पाइंट रहता था। अपने ज़माने में वेस्टर्न तो स्टाइलिश लुक के सूट साड़ी पहनने में वे सबसे आगे रहती थीं। ये ब्लैक सूट और चोकर लुक में बबीता जी बेहद प्यारी लग रही हैं।
चार बच्चों की नानी
आज चार बच्चों की नानी बनीं बबीता जी का स्टाइल बेशक उनकी बेटियों को और खास बनाता है। साटन के टॉप जैकेट वाले लुक में बबीता जी किसी फैशन आयकन से कम नहीं लग रही हैं।
आज भी नहीं कम
जवानी के दिनों के साथ साथ आज कपूर खानदान की खूबसूरत बहू का जवाब नहीं है। 77 साल की बबीता जी के चेहरे का ग्लो तो गजब फैशन सुपरहिट है।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited