गुलाबी गुसलखाने में नहाते हैं करण जौहर, बाथरूम में ही रख डाला Tiffin Box तो कागज फाइल का डेकोरेशन देख पकड़ लेंगे सिर, अतरंगी है पसंद

करण जौहर के घर में हाल ही में फराह खान ने एक व्लॉग शूट किया था, जिसमें करण का घर देख फैंस खूब बातें बना रहे हैं। करण के लग्जरी घर का एक एक कोना वैसे तो गजब है लेकिन जौहर हाउस का बाथरूम खूब सुर्खियों में है। देखें करण जौहर का घर फोटो, बाथरूम डिजाइन, बाथरूम टाइल्स डिजाइन फोटो।

01 / 05
Share

करण जौहर का बाथरूम वायरल

फराह खान के व्लॉग में करण जौहर का बाथरूम खूब वायरल हो रहा है। बेशक ही करण के मॉड्यूलर घर का ये बाथरूम काफी स्टाइलिश है। दरअसल ये करण का पर्सनल बल्कि गेस्ट वॉशरूम है। जिसका डेकोरेशन तो बनावट काफी अलग अतरंगी है।

02 / 05
Share

गुलाबी बाथरूम

ये बाथरूम खास गुलाबी इफेक्ट देता है, हालांकि ये बाथरूम स्पेशल कॉपर फिनिश में बना हुआ है। कांसा की शीट से बना ये बाथरूम अपने आप में अलग लुक दे रहा है। जिसमें एंटर होते से, काले मार्बल वाला सिंक है, जिसमें हैंडवॉश समेत बाकि एक्सेसरीज रखी है।

03 / 05
Share

ब्लैक और कॉपर वाला थीम

करण के घर के गेस्ट वॉशरूम में ब्लैक और कॉपर का कॉम्बिनेशन सेट किया गया है। टाइल्स के बजाय बाथरूम में कॉपर की शीट्स ही लगी हैं, जो शाइनी इफेक्ट दे रही हैं।

04 / 05
Share

ऑफिस की फाइल सजाई

इस बाथरूम का डेकोरेशन हालांकि काफी अतरंगी था। बाथरूम के साइड में तीन शेल्फ बने हुए थे। जिसपर मोमबत्ती तो कुछ डेकोरेशन की आइटम रखी थी। वहीं उसके नीचे डेकोरेशन के लिए ऑफिस की कागज से भरी फाइल का फोल्डर भी रखा हुआ था।

05 / 05
Share

ये सबसे अतरंगी

सबसे गजब तो बाथरूम में रखे टिफिन बॉक्स का डेकोरेशन था। कॉपर के ही तीन-चार खन वाले खाने की डिब्बे बाथरूम का लुक देसी बना रहे थे। बेशक ही करण का बाथरुम काफी नए और अतरंगी फंकी स्टाइल का है।