Fashion Fight: एक ही थान का कपड़ा फाड़ साड़ी-लहंगा सिलवा बैठी करीना-कैटरीना.. किसने किसको किया कॉपी? एक नजर देख ढूंढ नहीं पाएंगे अंतर
करीना कपूर की नीली साड़ी इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रही है, हालांकि करीना से पहले ही बिल्कुल सेम कपड़े का लहंगा सिलवाकर कैटरीना सुर्खियां बटोर चुकी हैं। यहां देखें बेबो कैट के एक जैसे कपड़े, फैशन फाइट में कौन लगा ज्यादा अच्छा, लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज तो ब्राइडल लहंगा डिजाइन्स।
लहंगे का बचा कपड़ा फाड़ बनीं साड़ी?
आदर जैन के रोका में करीना ने बहुत ही खूबसूरत सी नीली साड़ी पहनी थी। बेबो का साड़ी वाला लुक बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है, हालांकि बेबो से पहले कैटरीना एकदम सेम कपड़े का लहंगा पहन चुकी है। जिसको देख यही लग रहा है कि, कैट के लहंगे के बचे कपड़े से साड़ी बन गई है।
कातिल साड़ी में करीना
करीना ने खास अनिता डोंग्रे के मास्टरपीस कलेक्शन की छापा वर्क जॉर्जेट साड़ी पहनी थी। जिसके साथ का गोल्डन ज़री वर्क बहुत ही कमाल लग रहा था। बेशक ही बेबो का पूरा लुक 100 में से 100 नंबर वाला है।
सब कुछ परफेक्ट
बहुत ही खूबसूरत डिजाइन वाला पल्लू तो स्वीटहार्ट नेक और गोल डिजाइनर बैक वाला ब्लाउज भी करीना के लुक में चार चांद लगा रहा है। करीना की ज्वेलरी और मेकअप सोने पर सुहागा था।
कैटरीना का भी नहीं मुकाबला
अजबीनी पत्ती प्रिंट का जॉर्जेट नेवी ब्लू रंग का लहंगा कैटरीना पर खूब सुंदर लगा था। कैट के लहंगे तो करीना की साड़ी की प्रिंट तो ज़री में कोई भी फर्क नहीं था। दोनों आउटफिट एक ही कपड़े से बनीं है, हालांकि स्टाइल करने का तरीका अलग था।
ऐसा था पूरा लुक
स्वीटहार्ट बस्टी नेक के साथ डोरी बैक वाला कैटरीना का ब्लाउज शादी सीजन के लिए परफेक्ट है। घेरदार लहंगा तो साड़ी स्टाइल दुपट्टा ड्रेप भी सही लग रहा है। हालांकि मेकअप और स्मोकी होता तो अच्छा लगता। करीना और कैटरीना दोनों ही अपने लुक्स में कमाल लग रही थीं। आपको कौन ज्यादा अच्छा लगा।
पांच साल में खोया पिता, अनाथालय में पले पढ़े, अखबार बेच कर किया गुजारा, फिर IAS अधिकारी बन पूरा किया सपना
आपको खाना पहुंचाकर इस शख्स ने खरीदी नई बेंटले, शानदार है कलेक्शन
भारत की इकलौती ऐसी नदी, जिसमें पानी के साथ बहता है सोना
IPL 2025 नीलामी में मल्लिका सागर की गलती से इन 2 टीमों को हो गया बड़ा नुकसान
AUS vs IND Highlights: इन खिलाड़ियों के कारण पर्थ में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगा दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited