कभी Poo कभी Parvati बनीं फिरती हैं करीना कपूर, लाल सूट में छीनी लाइमलाइट.. आलिया की सारी ननदों में से बेस्ट था लुक
PM मोदी से मिलने पहुंची करीना कपूर का लाल सूट वाला लुक बहुत ही गजब था। सिंपल और एलिगेंट लुक की कुर्ती में करीना का रंग खूब निखर कर आ रहा था। बेशक ही करीना का लाल सूट आलिया की लाल साड़ी को कांटे की टक्कर दे रहा है। देखें करीना कपूर सूट डिजाइन, को ऑर्ड सेट फोटो।
करीना का लाल सूट
मायके वालों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंची करीना का लाल सूट वाला लुक काफी सुर्खियों में है। बेशक ही लाल सूट में करीना का रंग काफी खिलकर आ रहा है। वहीं वे वाइट फ्लोरल डिजाइन में पति सैफ से ट्विनिंग भी कर रही हैं।
खूब स्टाइलिश लगा कपूर परिवार
हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, इन लेटेस्ट फोटोज में पूरा कपूर परिवार ही शानदार लग रहा है। लेकिन करीना और आलिया दोनों के लाल आउटफिट्स बेशक अलग चमक रहे हैं।
सूट में सुंदरी
करीना ने खास सिल्क का लाल ए लाइन को ऑर्ड सेट सूट फ्लॉन्ट किया था। और ये सिंपल और सुंदर लुक फैंस के दिलों में घर कर गया है।
अलग ही दिखीं
करीना का प्लेन सूट और उसके साथ का ऑर्गेंजा दुपट्टा जिसपर खास सफेद और गोल्ड के कॉम्बिनेशन वाले गुलाब के फूल बने थे अलग ही हाइलाइट हो रहा था।
ऐसा था पूरा लुक
करीना का सूट एकदम ही सिंपल था, बोट नेक वाले पुराने स्टाइल का सूट काफी एलिगेंट भी लग रहा था। वहीं दुपट्टे से मैच करता कुर्ती का स्लीव्स भी प्यारा लुक दे रहा है। करीना ने दुपट्टे को वन शोल्डर फॉलिंग स्टाइल में कैरी किया था।
मिनिमल लुक
मिनिमल मेकअप, बिंदी, ईयररिंग्स, जूती और घड़ी के साथ लुक कमाल लग रहा था। वहीं कुर्ती के साथ की स्ट्रेट पैंट्स भी गजब ही थी।
Birthday Wishes for Mama: मामा के जन्मदिन को बनाएं यादगार, इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें बर्थडे की बधाई
गेहूं - चावल नहीं ये काला आटा कहा जाता है सर्दियों का प्रोटीन, शरीर को बनाता है अंदर से फौलाद
144 की गोद में बैठा है 194, अगर ढूंढ लिया तो कहलाओगे हीरो नंबर वन
जिन लड़कियों के होंठो पर होता है तिल, जानिए कैसा होता है उनका स्वभाव
आखिर क्यों पैसा बहाकर अजरबैजान घूमने जा रहे हैं भारतीय, वजह जान खुद हो जाओगे जाने पर मजबूर
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
धर्मेंद्र को काम ना मिलने पर बेटे Sunny Deol ने बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस को ठहराया जिम्मेदार, खोल डाली बॉलीवुड की पोल
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ा, कई इलाकों में शीतलहर; सीकर में 1.5 डिग्री तक पहुंचा तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited