कभी Poo कभी Parvati बनीं फिरती हैं करीना कपूर, लाल सूट में छीनी लाइमलाइट.. आलिया की सारी ननदों में से बेस्ट था लुक

PM मोदी से मिलने पहुंची करीना कपूर का लाल सूट वाला लुक बहुत ही गजब था। सिंपल और एलिगेंट लुक की कुर्ती में करीना का रंग खूब निखर कर आ रहा था। बेशक ही करीना का लाल सूट आलिया की लाल साड़ी को कांटे की टक्कर दे रहा है। देखें करीना कपूर सूट डिजाइन, को ऑर्ड सेट फोटो।

01 / 06
Share

करीना का लाल सूट

मायके वालों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंची करीना का लाल सूट वाला लुक काफी सुर्खियों में है। बेशक ही लाल सूट में करीना का रंग काफी खिलकर आ रहा है। वहीं वे वाइट फ्लोरल डिजाइन में पति सैफ से ट्विनिंग भी कर रही हैं।

02 / 06
Share

खूब स्टाइलिश लगा कपूर परिवार

हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, इन लेटेस्ट फोटोज में पूरा कपूर परिवार ही शानदार लग रहा है। लेकिन करीना और आलिया दोनों के लाल आउटफिट्स बेशक अलग चमक रहे हैं।

03 / 06
Share

सूट में सुंदरी

करीना ने खास सिल्क का लाल ए लाइन को ऑर्ड सेट सूट फ्लॉन्ट किया था। और ये सिंपल और सुंदर लुक फैंस के दिलों में घर कर गया है।

04 / 06
Share

अलग ही दिखीं

करीना का प्लेन सूट और उसके साथ का ऑर्गेंजा दुपट्टा जिसपर खास सफेद और गोल्ड के कॉम्बिनेशन वाले गुलाब के फूल बने थे अलग ही हाइलाइट हो रहा था।

05 / 06
Share

ऐसा था पूरा लुक

करीना का सूट एकदम ही सिंपल था, बोट नेक वाले पुराने स्टाइल का सूट काफी एलिगेंट भी लग रहा था। वहीं दुपट्टे से मैच करता कुर्ती का स्लीव्स भी प्यारा लुक दे रहा है। करीना ने दुपट्टे को वन शोल्डर फॉलिंग स्टाइल में कैरी किया था।

06 / 06
Share

मिनिमल लुक

मिनिमल मेकअप, बिंदी, ईयररिंग्स, जूती और घड़ी के साथ लुक कमाल लग रहा था। वहीं कुर्ती के साथ की स्ट्रेट पैंट्स भी गजब ही थी।